विंढमगंज (वीरेंद्र कुमार)
विंढमगंज। विकास खंड दुद्धी के अंतर्गत ग्राम पंचायत बुटबेढवा में स्थित कंपोजिट विद्यालय के प्रांगण में शुक्रवार को न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी दुद्धी महेंद्र प्रसाद मौर्य व विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान तारा देवी ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पदीप जलने के बाद शुभारंभ किया।इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी दुद्धी ने कहा कि सरकार के मंशा के अनुरूप समय-समय पर बच्चों का सर्वांगीण विकास, शारीरिक व मानसिक विकास हेतु खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाता है।जब शरीर स्वस्थ व तंदुरुस्त रहेगा तभी शिक्षा के क्षेत्र में छात्र व छात्राओं को पढ़ने में मन लगेगा।विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान तारा देवी ने विद्यालय के गुरुजनों व शासन को धन्यवाद देते हुए कहा कि आज के इस मोबाइल युग में जहां बच्चे शारीरिक क्षमता से कमजोर हो रहे हैं जिसका प्रतिफल है कि बच्चे मानसिक व शैक्षिक दृष्टिकोण से तो बहुत आगे निकल जा रहे हैं परंतु छात्र व छात्राओं का शारीरिक विकास रुक जा रहा है।विद्यालय में समय-समय पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन होने से बच्चों के शारीरिक विकास में वृद्धि होगी तभी आने वाले समय में एक से बढ़कर एक प्रतियोगिता में नई ऊंचाई पर जा सकते हैं।प्रतियोगिता में बुटबेढवा, धरतीडोलवा, सलैयाडीह व मूडिसेमर ग्राम पंचायत के छात्र व छात्राओं ने प्रतिभाग किया।खेलकूद प्रतियोगिता में 50 मीटर दौड़, 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, कबड्डी, खो खो, बैडमिंटन में प्राथमिक वर्ग व उच्च प्राथमिक वर्ग के बालक व बालिकाओं का आयोजन किया गया।100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में आर्यन प्रथम कंपोजिट विद्यालय बिंढमगंज, विवेक द्वितीय प्राथमिक विद्यालय मुडिसमर द्वितीय, आनंद तृतीय प्राथमिक विद्यालय विंढमगंज, लंबी कूद में अंश प्राथमिक विद्यालय मूडिसेमर द्वितीय, आनंद द्वितीय कंपोजिट विद्यालय बिंढमगंज, आर्यन द्वितीय कंपोजिट विद्यालय बिंढमगंज, 100 मीटर बालिका वर्ग दौड़ में नेहा कंपोजिट विद्यालय मूडिसेमर, प्रियांशी कंपोजिट विद्यालय बिंढमगंज, रानी तृतीया कंपोजिट विद्यालय सलैयाडीह ने स्थान प्राप्त किया।कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापक राजकमल ने किया।इस मौके पर अध्यापक राहुल रंजन, मनोज गुप्ता, अनुराग तिवारी, प्रमोद यादव, धीरज यादव, कमलेश भारती, रामकुमार, शालिनी, अंजू रानी, श्वेता जायसवाल, सीता देवी, चंचल, रुचि केसरी मौजूद रहे।