बभनी (चन्द्रसेन पांडेय)
बभनी। विकास खण्ड बभनी के चैनपुर गांव में अगरिया बस्ती में मनरेगा से बनी सड़क पर मजदूरों का भुगतान न होने से ग्रामीणों में आक्रोश है।आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार को विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।चैनपुर गांव में मजदूरी भुगतान को लेकर मजदूरों ने गुरुवार को प्रदर्शन किया और विभाग के खिलाफ नारेबाजी की।ग्रामीणों ने अशोक दूबे के नेतृत्व में प्रदर्शन किया।प्रदर्शन करने वालों में ग्रामीण राम गुड्डी, विकास, हरि, विशेश्वर, विष्णु, जय प्रकाश, अनीता, सुरेश, अंजोरिया, सीता कुवर, विनोद मौजूद रहे।ग्रामीणों का आरोप है कि करीब आठ महीने पहले मनरेगा योजना के अन्तर्गत कच्ची सड़क निर्माण अगरिया बस्ती में हुआ था लेकिन आज तक भुगतान नहीं हुआ जिसको लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया और बकाया मजदूरी का भुगतान की मांग की।ग्राम पंचायत विकास अधिकारी कमलेश भारती ने कहा कि सड़क निर्माण में मजदूरी भुगतान बाकी नहीं है, अगर मजदूरी की शिकायत है तो जांच कराकर भुगतान कराया जाएगा।