बभनी (चन्द्रसेन पांडेय)
– बीएसए ने एक दर्जन विद्यालयों का किया निरीक्षण
– बीएसए के विद्यालय भ्रमण से शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप
– कम्पोजिट विद्यालय खैराडीह में एमडीएम भी चखा
बभनी। विकास खण्ड बभनी व म्योरपुर का जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने नवीन कुमार पाठक ने गुरुवार को भ्रमण किया।भ्रमण के दौरान बभनी में दो शिक्षामित्र और म्योरपुर में एक शिक्षक अनुपस्थित मिले।विकास खण्ड बभनी के ग्यारह और म्योरपुर के एक विद्यालय का जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने निरीक्षण किया।म्योरपुर के भदहर विद्यालय का निरीक्षण किया जहां तैनात शिक्षक दीपक कुमार अनुपस्थित मिले।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निरीक्षण के दौरान ही दीपक कुमार विद्यालय उपस्थित हुए जिन्हें फटकार लगाई और स्पष्टीकरण मांगा है।इसके बाद श्री पाठक कम्पोजिट विद्यालय धनखोर पहुंचे जहां सभी शिक्षक उपस्थित मिले।कम्पोजिट विद्यालय घघरा, प्राथमिक विद्यालय महलपुर, प्राथमिक विद्यालय बरवे, कम्पोजिट विद्यालय खैराडीह पहुंचे जहां बच्चों के साथ एमडीएम का स्वाद भी चखा, प्राथमिक विद्यालय सड़क टोला, कम्पोजिट विद्यालय खोतो महुआ पहुंचे जहां शिक्षामित्र ज्योति अनुपस्थित मिली।प्रधानाध्यापिका शुभनीता ने विद्यालय भवन की समस्या से अवगत कराया इसके बाद कम्पोजिट जौराही पहुंचें, कम्पोजिट विद्यालय करकच्छी, प्राथमिक विद्यालय बरवाडाड़ पहुंचे जहां शिक्षामित्र शान्ती देवी अनुपस्थित मिली।कम्पोजिट विद्यालय इकदीरी पहुंच कर विद्यालय निरीक्षण किया।इस दौरान छात्र उपस्थिति को लेकर श्री पाठक ने शिक्षकों को अभिभावकों से सम्पर्क कर प्रेरित करने का निर्देश दिया है।विद्यालयों में नामांकन के हिसाब से छात्र संख्या भी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि म्योरपुर के गायब शिक्षक को कारण बताओ नोटिस व बभनी में अनुपस्थित शिक्षा मित्रों का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया गया है।