बीजपुर (रामबली मिश्रा)
बीजपुर। इलाके के मां दुर्गा देवी मंदिरों का अनुष्ठान हवन, कन्या पूजन व विशाल भंडारे के साथ सकुशल सम्पन्न हो गया।चारो ओर पूजा पाठ व मां के जयकारों की गूंज से माहौल भक्तिमय हो गया।सुरक्षा व्यवस्था में स्थानीय पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा।एनटीपीसी शिव मंदिर, सिरसोती, अंजनी, बीजपुर बाजार, दूधईया मंदिर, बेड़ियां हनुमान मंदिर, सेवकाडाड आदि देवी मंदिरों पर श्रद्धालु भक्तों की भीड़ दर्शन पूजन के लिए लगी रही।अनुष्ठान करने वाले श्रद्धालु भक्त मां आदि शक्ति का विधिवत श्रृंगार कर विभिन्न ब्यजन मां आदि शक्ति को चढ़ाकर शीश नवाकर देश, समाज के कल्याण की कामना की।
कन्यायो का पूजा कर भोज कराया, साथ ही उन्हें दक्षिणा दिया गया।उसके पश्चात स्वयं भक्तगण पारण कर महानवामी के महापर्व का समापन किया।बीजपुर बाजार, पुनर्वास प्रथम मां दूधइया देवी, एनटीपीसी शिव मंदिर के प्रांगण में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमे क्षेत्र के हजारों श्रद्धालु भक्तों ने महाप्रसाद ग्रहण कर पुण्य के भागी बने।इस मौके पर अध्यक्ष बृज किशोर गुप्ता, प्रेम चंद गुप्ता, जसवंत सिंह, लल्लन सिंह, राम प्रभु गुप्ता, विनोद गर्ग, उपेंद्र प्रताप सिंह, बीरेंद्र गुप्ता, संतोष गुप्ता, शिवधारी गुप्ता, कमलेश गुप्ता सहित तमाम लोग सहयोग में जुटे रहे।