बभनी (चन्द्रसेन पांडेय)
बभनी। विकास खण्ड बभनी में सड़क और पुलिया निर्माण कार्य जगह जगह कराया जा रहा है लेकिन ठेकेदार विभाग की मिलीभगत कर मानकों की अन्देखी कर रहे हैं।चैनपुर मुनगाडीह मार्ग में पुलिया निर्माण में मानकों की अन्देखी पर रविवार को ग्रामीणों ने विभाग और ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।विकास खण्ड बभनी के चैनपुर से मुनगाडीह तीन किमी सड़क बने अभी एक वर्ष भी पुरा नही हुआ और सड़क पर जगह जगह दरार पड़कर फटने लगी।लोकनिर्माण से निर्मित होने वाली सड़क पर विभाग ने न तो बोर्ड लगाया और न ही कार्य की लागत और कार्यों का विवरण लिखा।जबकि शासन का निर्देश है कि कार्यों में पारदर्शिता लायी जाए और भ्रष्टाचार न हो लेकिन ठेकेदार विभाग की मिलीभगत से सड़कों में मानकों की अन्देखी कर रहा है।ग्रामीण राम रतन, फुलचन्द, रामलाल, सोमारु, रामधनी समार, ईश्वर प्रसाद ने पुलिया निर्माण में मानकों की अन्देखी पर प्रदर्शन किया।ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग पुरानी पुलिया को नया दिखाकर धन डकराने के फिराक में है।वहीं एक वर्ष भी नहीं बीता सड़क पर जगह जगह पड़ी दरारें फटने लगी है जिसका कारण ग्रामीणों में आक्रोश है। आक्रोशित ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कार्यवाही की मांग की है।