ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
– एक दूसरे के खेत मे जानवरो का चरना बना हत्या का कारण
ओबरा। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पनारी के फफराकुंड गांव में बीते शनिवार की देर रात पुरानी रंजिश को लेकर हुई अधेड़ की हत्या का पुलिस ने रविवार को खुलासा कर दिया।मामले का खुलासा करते हुए एएसपी कालू सिंह ने बताया कि छोटे भाई ने बड़े भाई पर बलवा से वार कर मौत के घाट उतार दिया था।बताया कि हत्यारोपित छोटेलाल को रविवार की सुबह लगभग साढ़े छः बजे फफराकुण्ड रेलवे स्टेशन के समीप से गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया है, साथ ही गिरफ्तार अभियक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त बलवा को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।स्थानीय थाने में मृतक की पत्नी फूलवंती ने तहरीर देकर बताया था कि ग्राम पंचायत पनारी के फफराकुंड गांव निवासी अर्जुन (52) पुत्र स्व दुखरन का घर गांव के बाहर सिवान में स्थित है।शनिवार रात वह आंगन में सो रहे थे।बताया कि वह दूसरे हिस्से के बरामदे में सो रही थी।मृतक की पत्नी के मुताबिक रात करीब एक बजे मृतक का छोटा भाई छोटेलाल घर मे पहुंचा और सोते समय अर्जुन पर बलवा से हमला बोल दिया।हमलावर ने अर्जुन के सिर, गर्दन और चेहरे पर कई वार किए जिससे उसकी मौत हो गयी।
रविवार को मामले का खुलासा करते हुए एएसपी मुख्यालय श्री सिंह ने बताया कि परिजनों के मुताबिक मृतक अर्जुन चार भाइयों में सबसे बड़ा था।उन्होंने बताया कि बीते 17 जुलाई को भी जानवरो के चरने को लेकर दोनो भाइयो में विवाद हुआ था जिसपर ओबरा पुलिस द्वारा दोनो पक्षो के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की गई थी।कुछ दिनों पूर्व पुनः दोनो में जानवरों को लेकर विवाद हुआ जिससे नाराज छोटेलाल ने अपने बड़े भाई पर बलवा से वार कर मौत के घाट उतार दिया।उन्होंने बताया कि मृतक की पत्नी फूलवंती की तहरीर पर आरोपी छोटेलाल के विरुद्ध असीपीसी की धारा 304ए के तहत मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया है।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में ओबरा थाना प्रभारी अविनाश सिंह, उपनिरीक्षक कुँवर सिहं, हेड कांस्टेबल हेमन्त बारी, कांस्टेबल राजेश कुमार, कांस्टेबल मनीष राय शामिल रहे।