विंढमगंज (वीरेंद्र कुमार)
विढमगंज। थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत महुली के राजा बरियार शाह खेल मैदान पर चल रही रामलीला के छठवें दिन राम के विवाह के लीला का मार्मिक मंचन किया गया।धनुष खंडन के बाद राजा जनक का दूत अयोध्या जाकर इसकी सूचना देता है तथा बारात लेकर आने का निमंत्रण देता है।शुभ समाचार सुन राजा दशरथ अत्यंत प्रसन्न होते है तथा दुतवाहक को उपहार भेंट करने को कहा जाता है परन्तु दूत स्वयं को कन्या पक्ष का बताकर उपहार लेने में अपनी असमर्थता जाहिर करता है।रामलीला के क्रम में राजा दशरथ भगवान श्रीराम का बारात बड़े ही धूमधाम के साथ पूरे बाजार में ध्वनि विस्तारक यंत्र पर बारातियों के साथ पहुँचते हैं।समिति के अध्यक्ष व ग्राम प्रधान अरविन्द जायसवाल द्वारा तथा बारातियों का स्वागत किया जा रहा था।समिति के मुख्य संरक्षक संजीव कुमार जौहरी द्वारा पूरे बारातियों समेत मौजूद दर्शकों के नास्ता तथा खाने की व्यवस्था कराई गई थी।समिति के उपाध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार कन्नौजिया ने कन्या पक्ष की ओर से बारातियों की आगवानी व भगवान श्रीराम को विवाह मंडप में बैठाया।इस दौरान विवाह मंडप में मौजूद महिलाओं के समूह द्वारा मंगल गीत गाए जा रहे थे।दूसरी तरफ सैकड़ों बारातियों के स्वागत व भोजन के लिए तैयार अमित कुमार कन्नौजिया ने तरह-तरह के बने व्यंजन का भोग लगवाया।बारातियों को खाना खिलाने के बाद अंत में देर रात्रि को राम-सीता का विवाह संपन्न हुआ।इस मौके पर पंकज गोस्वामी, विवेक कन्नौजिया, चन्द्रभूषण कन्नौजिया, मुकेश कुमार, पंकज कन्नौजिया, राकेश कन्नौजिया समेत समिति के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।इस मौके पर रामलीला मैदान दर्शकों से पूरा भरा था।