चोपन (मनोज चौबे)
चोपन। स्थानीय नगर के दो जायरीन मंगलवार को पवित्र सफर-ए-उमरा के लिए रवाना हुए।जायरीनों को मुबारक सफर पर रवाना करने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे। लोगों ने मक्का मदीना शरीफ पहुंचकर अमन चैन की दुआ मांगने की दरख्वास्त की।परिजनों व कस्बे वासियों ने फूल माला पहनाकर जायरीनों को नम आंखों से विदा किया। गौरव नगर के अनवर उर्फ मुन्ना कुरैशी व उनकी अहलिया शाहजहां बेगम सफर-ए-उमरा के लिए रवाना हुए। सैकड़ों की संख्या में लोगों ने सफर-ए उमरा पर जाने पर उनके घर पहुंच कर गले मिलकर व माला पहनकर उनका सम्मान किया।तत्पश्चात लोगों ने घर से रेलवे स्टेशन तक पहुंचाया
व साथ ही अपने हक में दुआ मांगने की अपील की।जामा मस्जिद के पेश इमाम सद् दाम हुसैन कादरी ने बताया कि साल में हज एक बार किया जाता है, लेकिन उमरा साल में कभी भी किया जा सकता है।मक्का मदीना शरीफ की यात्रा नसीब वालों को मिलती है।जायरीन चोपन से ट्रेन से दिल्ली के लिए रवाना हुए और गुरुवार को शाम 8 बजे फ्लाईट से मक्का के लिए रवाना होंगे।इस दौरान हाजी मुख्तार अहमद, डां एम जे खान, हाफीज व कारी परवेज साहब क़िब्ला, मनोज चौबे, सत्यप्रकाश तिवारी, जामा मस्जिद के सेक्रेटरी महफ़ूज आरिफ, सभासद सलीम कुरैशी, रिजवान अहमद, अतहर कुरैशी, इस्तेखार अहमद, इस्तियाक अहमद, समसाद अहमद सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।