ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
ओबरा। नगर के सेक्टर नौ प्रांगण में शनिवार की देर शाम पूरे विधि विधान से श्री रामलीला मंचन का शुभारंभ किया गया।इस दौरान मुख्य अतिथि तापीय परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक इं राधे मोहन ने दीप प्रज्वलन एवं मुकुट पूजा संग रामलीला का शुभारंभ कराया।वही मध्य प्रदेश से आए कलाकारों द्वारा पहले दिन नारद मोह का मंचन किया गया।नारद को अभिमान हो गया था कि हमने कामदेव को जीत लिया।विष्णु भगवान ने सोचा कि मेरे भक्त के हृदय में अहंकार उत्पन्न हो गया है, इस अहंकार को दूर करना चाहिए।विष्णु जी द्वारा बनायी गयी विश्वमोहिनी से नारद जी विवाह करने हेतु इच्छुक हो जाते हैं, तब विष्णु भगवान नारद जी को बंदर का रुप देते हैं।विष्णु स्वयंवर में अपना रुप धारण करके जाते हैं और विश्वमोहिनी से3 विवाह कर लेते हैं।यह दृश्य देखकर नारद क्रोधित हो जाते हैं और भगवान विष्णु को श्राप देते हैं कि जिस बंदर का रुप आपने मुझे दिया, वही बंदर विपत्ति के समय में आपका साथ देंगे।तब विष्णु भगवान अपने मायारुप को हटा देते हैं, तब नारद जी को वास्तविक ज्ञान होता है।संचालन सचिव धुरंधर शर्मा ने किया।इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि महाप्रबंधक इं योगेश कुमार गुप्ता, रामलीला अध्यक्ष अधीक्षण अभियंता इं एके राय, इं अनिल पांडे, इं राजेश सिंह, इं एचके गुप्ता, इं अजय प्रताप, नपं अध्यक्ष चॉदनी देवी, कथावाचक दिलीप कृष्ण भारद्वाज, समाजसेवी रमेश सिंह यादव, पूर्व नपं अध्यक्ष प्रानमती देवी, उमाशंकर सिंह, अरुण राय, एच एन राय, विकेक श्रीवास्तव, श्री जीत, अजीत श्रीवास्तव, बलवंत राय, राजेश यादव सहित भारी संख्या में अधिकारी मौजूद रहे।