बभनी (चन्द्रसेन पांडेय)
बभनी। विकास खण्ड बभनी के विभिन्न गांवों से प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर ग्रामीणों ने लाखो रूपए वसूली का आरोप लगाया है।वहीं मामले के बावत विभाग को पता ही नहीं।विकास खण्ड बभनी के विभिन्न गांवों में प्रधानमंत्री आवास के नाम पर दो लोगों द्वारा लाखों रूपए वसूली का आरोप लगाया है।ग्रामीण सुरेश विश्वकर्मा सहित लालचंद, मुन्नी लाल, सुरज लाल, राजकुमार, नरेश, तस्लीम अंसारी, राजबली, रामा शंकर, गया प्रसाद, राम लाल, सुनील ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभ दिलाने के नाम पर गांव के लोगों पर वसूली का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है।ग्रामीणों ने बताया कि प्रति व्यक्ति सात सौ रूपए आवास योजना के नाम लाखों रूपए ग्रामीणों से वसूला गया।जब पैसा वापस मांगा गया तो आरोपियों ने गाली गलौज व मारने पीटने की धमकी देने लगे।सरकार की महत्वपूर्ण योजना में सेंधमारी किया गया लेकिन विभाग को जानकारी ही नहीं।मामले को लेकर ग्रामीणों ने बभनी पुलिस से शिकायत की है।वहीं ग्रामीणों ने कार्यवाही की मांग की है।वही थाना प्रभारी सुरेश चंद द्विवेदी ने बताया कि मामले की शिकायत मिली है, मामले की जांच किया जा रहा है।तथ्य सही मिलने पर कार्यवाही किया जाएगा।