विंढमगंज (वीरेंद्र कुमार)
विंढमगंज। थाना क्षेत्र अंतर्गत बुटबेढवा ग्राम पंचायत में स्थित रामलीला ग्राउंड में बीती रात रामलीला समिति के पदाधिकारी के द्वारा प्रोजेक्टर के द्वारा रामायण का शुभारंभ हनुमान मंदिर के पुजारी आनंद कुमार द्विवेदी ने वैदिक मंत्र उच्चारण व शंख ध्वनि के साथ ग्राम प्रधान तारा देवी के हाथों भगवान श्री राम के चित्र पर धूप, दीप व पुष्प अर्पित करने के पश्चात फीता काटकर किया गया।रामलीला कमेटी के संरक्षक सुमन कुमार गुप्ता ने कहा कि पूर्वजों के समय से रामलीला ग्राउंड में रामलीला का मंचन स्थानीय लोगों के द्वारा कराया जाता था परंतु समय परिवर्तन होने के पश्चात बीते कई वर्षों से प्रोजेक्टर के माध्यम से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के चरित्र को दिखाया जा रहा है।आप सभी ग्रामीण, दर्शक भगवान श्री राम के द्वारा किए गए कार्यों को अपने जीवन में अनुसरण करें तभी भाई-भाई का प्रेम, मां बेटे का प्रेम, पिता पुत्र का प्रेम समाज में स्थापित रह पाएगा, साथ ही साथ भगवान श्री राम ने अर्धमि रावण का वध करके धर्म की पताका को लहराया तथा रावण का संघार किया आप सभी लोग सच्चाई के मार्ग पर अच्छे विचार के साथ जीने का कला सीखे।पूरे नवरात्र तक रामायण को चलचित्रपर दिखाया जाएगा।तत्पश्चात दशहरा के दिन भारतीय इंटरमीडिएट कॉलेज के खेल मैदान पर निर्माणाधिनियम रावण का दहन भी होगा।इस मौके पर अध्यक्ष अविनाश अग्रवाल, संरक्षक उदय जायसवाल, राम सकल जायसवाल, कोषाध्यक्ष राजू जायसवाल सहित भाजपा नेता संजय कुमार गुप्ता, राकेश केसरी, मुरारी जायसवाल, राजेश रावत सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे।