बीजपुर (रामबली मिश्रा)
बीजपुर। इलाके के दुर्गा मंदिरों में रविवार को शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन मां दुर्गा के ब्रह्मचारिणी स्वरूप की पूजा मंदिरों में श्रद्धालु भक्तों द्वारा बड़े ही श्रद्धा, भक्तिभाव से पूजा की गई। सुबह से श्रद्धालु भक्तों का रेला पूजन अर्चन के लिए अजीरेश्वर मंदिर जरहा, अंजनी दुर्गा मंदिर, सिरसोती शिव मंदिर, एनटीपीसी कॉलोनी शिव मंदिर, बेडिया हनुमान मंदिर पुनर्वास प्रथम, दूधईया देवी सहित क्षेत्र के सभी दुर्गा मंदिरों में लगा रहा।लोगों ने मां के चरणों में फल फूल, धूप, दीप करके सभी के कल्याण की कामना की।चारों ओर घंटा घड़ियाल मां के जयकारों व भक्तिम्यी गीतों से इलाके का माहौल भक्तिमय हो गया।प्रथम दिवस एवं 9 दिन के व्रत धारण कर अनुष्ठान करने वाले श्रद्धालु भक्त कलश स्थापन कर दुर्गा सप्तशती का पाठ आरंभ किया। बेडीया हनुमान मंदिर के पुजारी अचार्य अनूप शुक्ल ने बताया कि जो भी भक्त श्रद्धा भाव से मां आदिशक्ति दुर्गा के नौ दिनों का व्रत धारण कर कलश स्थापना के साथ दुर्गा सप्तशती का पाठ करते है तो उनके सभी मनोरथ मां दुर्गा निश्चित पुरी करती है।शारदीय नवरात्रि की प्रथम दिवस में इलाके के दुर्गा मंदिरों में श्रद्धालु भक्तों की चारों ओर ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर मां दुर्गा के भक्तिमय गीत जयकारों की गूंज से इलाके का माहौल भक्ति में हो गया।बीजपुर बाजार स्थित दुर्गा पूजा पंडाल में दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष बृज किशोर गुप्त एवम बाजार के व्यवसाईयों द्वारा रविवार को स्थापना मां दुर्गा गणेश, कार्तिकेय, लक्ष्मी आदि देवी देवताओं का प्राण प्रतिष्ठा बेद मंत्रोच्चार से करा कर स्थापना करवाई और दुर्गा सप्तशती पाठ आरंभ किया गया।इस मौके पर बिनोद गर्ग, संदीप गुप्ता, लल्लन सिंह, रबिंद्र गुप्ता, राम प्रभु गुप्ता सहित भारी संख्या में श्रद्धालु भक्त मौजूद रहे।