सोनभद्र (विकास द्विवेदी)
सोनभद्र। जिलाधिकारी के निर्देशन के क्रम में जनपद सोनभद्र में नार्कोटिक दवाओं नकली/अधोमानक दवाओं की अवैध बिक्री/भण्डारण की रोकथाम हेतु औषधि निरीक्षक राजेश कुमार मौर्य द्वारा जनपद के कोन, कचनरवा, रामगढ़ तथा विंढमगंज में स्थित कुल 8 औषधि विक्रय प्रतिष्ठान का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान औषधि विक्रय प्रतिष्ठानों में औषधि एवं सौन्दर्य प्रसाधन 1940 का पालन न किये जाने पर कुल 8 औषधि विक्रेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी करने हेतु सहायक आयुक्त (औषधि). विध्याचल मण्डल को संस्तुति किया गया।साथ ही सभी औषधि विक्रय संचालकों को निर्देशित किया गया कि शासन द्वारा निर्धारित नारकोटिक दवाओं का ही भण्डारण करें एवं डाक्टर की पर्ची के माध्यम से ही नारकोटिक दवाओं का विक्रय करें।यदि कोई भी दुकानदार बिना पर्ची के नारकोटिक दवाओं के विक्रय करते हुये पाया जाता है तो उसके विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।समस्त थोक दवा व्यवसाईयों को निर्देशित किया गया कि लाइसेंसधारक मेडिकल स्टोर को ही दवाओं का विक्रय किया जाय।छापे की सूचना मिलते ही आस-पास की मेडिकल स्टोर के मालिक दुकान बन्द कर मौके से फरार हो गये।इसके अतिरिक्त जनपद में एक मेडिकल स्टोर से पूर्व में नमूना संग्रहित कर राजकीय जन विश्लेषक को प्रेषित किया गया गया था जो कि स्पूरियस (नकली) पाया गया।उपरोक्त में औषधि एवं सौन्दर्य प्रसाधन 1940 के तहत नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।