सोनभद्र (विकास द्विवेदी)
सोनभद्र। माध्यमिक भारतीय रसोईया वेलफेयर एसोसिएशन जिला इकाई सोनभद्र उत्तर प्रदेश द्वारा शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित लोढी पर धरना प्रदर्शन किया गया।अध्यक्षता सुनीता देवी जिलाध्यक्ष सोनभद्र एवं संचालन राजकुमारी जिला कार्यवाहक अध्यक्ष द्वारा किया गया।मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय संस्थापक/संरक्षक तैय्यब अंसारी एवं कामेश्वर प्रसाद प्रजापति, उषा साहू, ज्ञानती देवी, जगदीश प्रसाद भारती सहित तमाम पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं उपस्थित थे।प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद प्रजापति ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार कार्यरत रसोईयों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही हैं।प्रदेश के कार्यरत रसोइया किसी के बरगलाने में न आए।अपने हक़ एवं अधिकार के लिए खुद आगे आकर संघर्ष करने कि जरुरत है।प्रदेश उपाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी उषा साहू ने कहा कि 6 माह से प्रदेश के रसोईयों का मानदेय न मिलने से भुखमरी के कगार पर आ गए है।अविलम्ब रसोइयों का मानदेय नहीं दिया जाता है तो हम सभी रसोईया हड़ताल पर जाने को मजबूर होंगे जिसकी पुरी जिम्मेदारी सरकार कि होगी।ज्ञानती देवी ने कहा कि हमारी मांगे सरकार द्वारा पुरी नही की गई तो महात्मा गांधी के सिद्धांतो पर चल कर पुरे प्रदेश में जनआन्दोलन करेंगे।प्रदेश महासचिव जगदीश प्रसाद भारती ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मानदेय अधिनियम के तहत संपूर्ण भारत में सबका साथ सबका विकास सबका सम्मान के तहत संगठित मजदुरो के समान कार्यरत रसोइयों का मानदेय निर्धारित किया जाना चाहिए। सुनीता देवी प्रदेश सचिव एवं मध्यप्रदेश प्रभारी ने कहा कि सुबह 8.30 बजे से स्कुल बन्द होने तक विद्यालय में कार्यरत रसोइयों उपस्थित रहती है, स्कुल की साफ सफाई से लेकर अध्यापक एवं अध्यापिकाओं की भी सेवा करनी पड़ती है।जिलाध्यक्ष सुनीता देवी ने कहा कि रसोइयों के हर सुख एवं दुःख में सदैव उनके साथ तत्पर रहूंगी।जनपद में तमाम ऐसे विद्यालय है जहां पर पद रिक्त पड़े हुए हैं उन रिक्त पदों पर तत्कालीन रसोइयों का चयन किया जाना चाहिए।नन्दु प्रसाद एवं बिहार प्रभारी ने कहा कि प्रदेश के सभी सम्मानित कार्यरत रसोइयों को उनका हक एवं अधिकार दिलवाने के लिए तत्पर हू।संगठन के राष्ट्रीय/संस्थापक संरक्षक तैय्यब अंसारी ने कहा कि जिस प्रकार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी देश को आजाद कराने में जन आंदोलन चला कर देश को आजाद करायें उसी तरह देश के समस्त कार्यरत रसोइयों को गांधी जी के विचारों से सहमत होकर सभी संगठनों के अध्यक्ष एवं प्रबुद्ध वर्ग एक मंच पर उपस्थित हो कर गांधी जी के सिध्दांतों एवं मार्गदर्शन पर चल कर अपने अधिकार एवं आवश्यकता के हक के लिए सदैव तत्पर रहने कि देश के सभी कार्यरत रसोईया अल्प मानदेय में कार्य करती चली आ रही है।राजकीय परिषदीय, मध्य विद्यालय, सरकारी, अर्ध सरकारी, प्राथमिक राजकीय विद्यालया, कन्द्र व प्रदेश सरकार के बोर्ड मदरसा प्राप्त विद्यालयों में 6 घटा कार्य करती है, उसके बदले उनको केंद्र द्वारा व प्रदेश सरकार के द्वारा 2 घट का मानदेय हि दिया जाता है।केंद्र एवं प्रदेश सरकार से मांग करते हुए तैय्यब अन्सारी ने कहा कि देश के सभी रसोइयों को नियमितीकरण/स्थाई करते हुए चतुर्थ श्रेणी का दर्जा दिया जाए एवं सहायको संयोजकताओं को भी भी मानदेय लागू किया जाए एवं सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी सरकारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए।इस प्रकार विभिन्न मांगों पर सरकार द्वारा हमारी मांगे गम्भीरता पूर्वक ध्यान नहीं दिया गया तो नवंबर माह में दिल्ली के जन्तर मन्तर पर विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी पुरी जिम्मेदारी सरकार कि होगी।प्रदर्शन के दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष शिवनरायन केशरी, हीरावती देवी, लालती देवी, फुलवंती देवी, केवली देवी, गायत्री देवी, डा शिवपुन, अनवरी बेगम, शकुंतला देवी, फुलवंती देवी, गुड़ी देवी, गुडीया देवी, रामसिंह, धनसुख प्रसाद, भगवान दास, कबुतरी देवी, विद्यावती देवी, निर्मला देवी सहित सैकड़ो कार्यरत रसोईया उपस्थित थे।