करमा (उमाकान्त मिश्रा)
– शौचालय की टंकी तोड़कर ठेकेदार ने किया क्षतिग्रस्त
करमा। करमा ब्लाक अंतर्गत पापी ग्राम पंचायत के सामुदायिक शौचालय के टंकी को जबरन तोड़ दिए जाने व पुनः निर्माण नही कराये जाने से ग्रामीणों मे आक्रोश व्याप्त है।बताते चले कि पापी ग्राम पंचायत के पापी गांव मे निर्मित सामुदायिक शौचालय के समीप हर घर नल योजनांतर्गत पेय जल टंकी का निर्माण कार्य एनसीसी कम्पनी द्वारा विगत आठ माह से कराया जा रहा है, कम्पनी के ठेकेदार द्वारा टंकी की खुदाई करवाते समय शौचालय की टंकी को क्षतिग्रस्त कर दिया गया, जब ग्राम प्रधान नागेंद्र मौर्य ने विरोध जताया तो दूसरी नई टंकी का निर्माण कराने का आश्वासन दिया गया परन्तु आठ माह व्यतीत होने के बाद भी अब तक शौचालय की टंकी का निर्माण ठीकेदार द्वारा नही कराया गया, जिससे ग्रामीणों को लगभग आठ माह से खुले मे शौच हेतु जाना पड़ रहा है।इतना ही नही ठेकेदार द्वारा सामुदायिक शौचालय का ताला तोड़कर उसमे मजदूरों का आवास व अपनी सीमेंट अन्य निर्माण सामग्री रखकर कब्ज़ा किया गया है।मजे की बात यह कि ग्राम पंचायत पापी मे सामुदायिक शौचालय के लिए नियुक्त केयर टेकर को आठ माह से ग्राम पंचायत का मानदेय भी दिया जा रहा है जो सरकारी धन का ठेकेदार के कारण नुकसान हो रहा है, जिसकी भरपाई भी ठेकेदार से कराये जाने कि मांग कि गयी है।जब इस बाबत ग्राम प्रधान नागेंद्र मौर्य ने ठेकेदार से दिनांक 10 अक्टूबर को फोन द्वारा बात की गयी तो उन्होंने ग्राम प्रधान से दो तीन माह बाद ही कार्य होगा की बात कहकर धमकी दी जाने लगी, मीडिया मे समाचार निकलवा रहे हो, ज्यादा नेतागिरी करोगे तो तुम्हारी ही जाँच करवाकर जेल भेजवा दूंगा, ठेकेदार की धमकी से ग्राम प्रधान सहित ग्राम पंचायत सदस्यों मे आक्रोश व्याप्त है।ग्राम प्रधान व सदस्यों ने मुख्य विकास अधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जाँच कर कार्यवाई की मांग की है।इस सम्बन्ध मे एनसीसी के अभियंता अनिल सिंह ने बताया कि ठेकेदार को तत्काल शौचालय को कब्ज़ा मुक्त करने एवं टंकी बनवाने के साथ हटाई गयी मिट्टी को पाटने का निर्देश दिया गया है, जिसे अविलम्ब पूर्ण करा दिया जायेगा।