करमा (उमाकांत मिश्रा)
– प्रतियोगिता मे एक दर्जन से अधिक इंटर कालेजो के बच्चों ने किया प्रतिभाग
करमा। करमा विकास खंड के माध्यमिक विद्यालयों की क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता उर्धवांचल क्षेत्र की बुधवार को मा विंध्यवासिनी इंटर कॉलेज पापी मे संपन्न हुई।क्षेत्रीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारम्भ विद्यालय के प्रबंधक सर्वजीत यादव व प्रधानाचार्य सरोज सिंह द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर ध्वजा रोहन से किया गया।प्रतियोगिता मे एक दर्जन से अधिक माध्यमिक विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।इस खेलकूद प्रतियोगिता में मां विंध्यवासिनी इंटर कॉलेज पापी सोनभद्र, हंस वाहिनी इंटर कालेज कसया, संत जेवियर रॉबर्ट्सगंज, कलावती देवी शिक्षण संस्थान पगिया, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज रावटसगंज, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पइका, आदर्श इंटर कॉलेज रावटसगंज, आर एन आर वी इंटर कॉलेज अमोखर के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।इस मौके पर संत जेवियर राबर्ट्सगंज की व्यायाम शिक्षक शजगदंबा प्रसाद, चंद्रकांत मिश्रा, कालिंदी यादव, मुस्तकीन अहमद, विरेन्द्र बहादुर यादव, सुरेन्द्र कुमार, शैलेन्द्र कुमार, जयहिंद सिंह ने निर्णायक की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।100 मीटर रेस मे आयुष जायसवाल हंसवाहिनी कसया प्रथम, चिन्मया नंद संत जेवियर्स द्वितीय, जय प्रकाश पापी तृतीय, 200 मीटर रेस जूनियर वर्ग मे राजाराम यादव हंस वाहिनी कसया प्रथम, कुलदीप यादव संत जेवियर्ष द्वितीय, विजेंद्र हंस वाहिनी कसया तृतीय रहे।400 मीटर रेस मे अंकित यादव कसया प्रथम, अंशु कलावती पगिया द्वितीय, लोक चंदन कसया तृतीय स्थान पर रहे।200 मीटर बालिका अंजलि मा विंध्यवासिनी पापी प्रथम, साजिया द्वितीय, 400 मीटर बालिका मे रानी आर एन आर बी अमोखर प्रथम, निधि मा विंध्यवासिनी द्वितीय, अर्चिता पापी तृतीय रही।600 मीटर रेस मे संदीप हंसवाहिनी कसया प्रथम, पवन मा विंध्यवासिनी पापी द्वितीय, पंकज कुमार कलावती पगिया तृतीय रहे।600 मीटर बालिका वर्ग मे अंजलि पाँपी प्रथम, साजिया पापी द्वितीय रही।