मुंबई: क्रिकेट को 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक कार्यक्रम में फ्लैग फुटबॉल, बेसबॉल और सॉफ्टबॉल के साथ शामिल करने की तैयारी है. रिपोर्ट की मानें तो ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने की पुष्टि 15 अक्टूबर को मुंबई में शुरू होने वाले अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के 141वें सत्र में की जाएगी. माना जा रहा है कि यह भारत के लिए भी काफी गेम-चेंजर साबित होगा. अंग्रेजी अखबार ‘द गार्जियन’ की एक रिपोर्ट के अनुसार, 2028 ओलंपिक में पुरुष और महिला टी20 क्रिकेट मैच खेले जाएंगे, जिससे आईओसी के लिए एक आकर्षक एशियाई उपमहाद्वीप बाजार खुल जाएगा. अखबार के मुताबिक, लैक्रोस और स्क्वाश को भी 2028 ग्रीष्मकालीन खेलों के लिए अतिरिक्त खेल के रूप में प्रस्तावित किया जा सकता है. इससे पहले ओलंपिक में क्रिकेट केवल एक बार खेला गया था. साल 1900 में पेरिस में इंग्लैंड और फ्रांस के बीच स्वर्ण पदक के लिए मुकाबला हुआ था.
क्रिकेट को इन खेलों का हिस्सा बनाकर आईओसी दक्षिण एशियाई दर्शकों को लुभाने के साथ प्रसारण करार से बड़ी रकम हासिल कर सकता है. ओलंपिक में क्रिकेट के प्रवेश से इस खेल की पहुंच बढ़ाने में भी काफी मदद मिलेगी. भारत इस खेल का सबसे बड़ा बाजार है और 2028 सत्र में इसके शामिल होने के बाद देश में आईओसी प्रसारण सौदे का मूल्य काफी बढ़ जायेगा. माना जा रहा है कि इसे ओलंपिक में शामिल करने की औपचारिक घोषणा मुंबई आईओसी सत्र में हो सकती है.
क्रिकेट की एंट्री से कैसे होगा फायदा?
अखबार के मुताबिक, ओलंपिक में क्रिकेट के प्रवेश से इस खेल की पहुंच बढ़ाने में भी काफी मदद मिलेगी. अखबार ने बताया कि 2024 ओलंपिक के लिए भारत से प्रसारण करार में आईओसी को 15.6 मिलियन पाउंड (करीब डेढ़ अरब रुपये) मिलने की संभावना है लेकिन 2028 ओलंपिक में क्रिकेट के शामिल होने के बाद यह सौदा 150 मिलियन पाउंड (लगभग 15 अरब रुपये) तक पहुंच सकता है.
क्या है आईओसी सत्र?
आईओसी सत्र ओलंपिक मूवेंट का सर्वोच्च निर्णय लेने वाला निकाय है. यानी आईओसी सत्र में ही ओलंपिक से जुड़े सारे अहम फैसले लिए जाते हैं. यह ग्लोबल ओलंपिक मूवमेंट की प्रमुख गतिविधियों पर चर्चा करता और निर्णय लेता है, जिसमें ओलंपिक चार्टर को अपनाना या संशोधन करना, आईओसी सदस्यों और पदाधिकारियों का चुनाव और ओलंपिक के मेजबान शहर का चुनाव शामिल है. आईओसी सत्र में मौजूद वक्त में 99 वोटिंग और 43 मानद सदस्य हैं. क्योंकि आईओसी सत्र 40 साल बाद भारत में हो रहा है, ऐसे में उम्मीद है कि खेल जगत के 600 से अधिक सदस्य और 100 देशों की मीडिया पहुंचेगी.
मुंबई के पक्ष में कितने वोट मिले थे?
दरअसल, भारत 1983 के बाद पहली बार यानी 40 साल बाद सत्र की मेजबानी करने जा रहा है. इससे पहले नई दिल्ली ने 1983 में आईओसी सत्र के 86वें संस्करण की मेजबानी की थी. सत्र का आयोजन नए और आधुनिक जियो विश्व कन्वेंशन सेंटर में होगा. आईओसी सदस्य के रूप में चुनी जाने वालीं पहली भारतीय महिला नीता अंबानी के नेतृत्व में एक भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने फरवरी 2022 में बीजिंग में 139वें आईओसी सत्र में एक प्रस्ताव रखा था, जिसके बाद मुंबई को 99% वोटों के साथ अपनी बोली के पक्ष में जबरदस्त समर्थन मिला था.
भारत को कैसे होगा फायदा?
मुंबई में होने वाला आईओसी सत्र भारतीय खेल के लिए एक ऐतिहासिक क्षण होगा और भारत को वैश्विक खेल मानचित्र पर मजबूती से स्थापित करेगा, स्पोर्ट्स इवेंट के आयोजन, विश्व स्तरीय प्रशिक्षण बुनियादी ढांचे, टैलेंट को बढ़ावे देने और लाखों भारतीय खिलाड़ियों के जीवन को समृद्ध बनाने के कई अवसर खोलेगा. यह भविष्य में युवा ओलंपिक और ओलंपिक खेलों की मेजबानी की भारत की आकांक्षाओं की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा. रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने भी मुंबई को ओलंपिक सत्र की मेजबानी मिलने की पुष्टि होने के बाद यह महत्वाकांक्षा व्यक्त की थी कि भारत एक दिन ओलंपिक की मेजबानी करेगा.
नीता अंबानी ने क्या कहा था?
उन्होंने कहा था, ‘यह भारत की ओलंपिक आकांक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण होगा और भारतीय खेल के लिए एक नए युग की शुरुआत होगी. खेल हमेशा दुनिया भर के लाखों लोगों के लिए आशा और प्रेरणा का प्रतीक रहा है. हम आज दुनिया के सबसे युवा देशों में से एक हैं और मैं भारत के युवाओं को ओलंपिक के जादू को अपनाने और प्रत्यक्ष रूप से अनुभव करने के लिए उत्साहित हूं. इस साझेदारी को और मजबूत करना और आने वाले वर्षों में भारत में ओलंपिक खेलों की मेजबानी करना हमारा सपना है.’
कहां होगा आईओसी सत्र का आयोजन?
बता दें कि आईओसी सत्र मुंबई के अत्याधुनिक जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जाएगा. शहर के बीच में बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में स्थित जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर भारत का सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर है और यह 2022 की शुरुआत में ही शुरू हुआ है. नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र का भव्य थिएटर उद्घाटन समारोह की मेजबानी करेगा, जबकि प्रदर्शनी हॉल में आईओसी सत्र की बैठक होगी.
(डिस्क्लेमर – नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है.)
.
Tags: 2028 Olympics, Cricket, IOC, Los Angeles Olympics, Nita Ambani
FIRST PUBLISHED : October 11, 2023, 16:42 IST