बीजपुर (रामबली मिश्रा)
बीजपुर। जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोनभद्र के निर्देश पर बुधवार को जरहा न्याय पंचायत में चल रहे अवैध पैथोलॉजी सेंटर पर तीन सदस्यीय टीम अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ गुलाब शंकर यादव के नेतृत्व में छापेमारी कर करवाई किया।अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोनभद्र श्री यादव ने बताया कि बीजपुर बाजार सहित क्षेत्र में चल रहे अवैध पेथालाजी सेंटर पर अप्रशिक्षित लैब टेक्नीशियन द्वारा गलत रिपोर्ट दिया जा रहा था जिसकी शिकायत कई बार मिल रही थी।शिकायत की जांच में इसके पहले भी जांच कर बीजपुर बाजार के दो जांच केंद्र को सील किया गया था लेकिन एक ने सील तोड़कर पुनः कार्य करने लगा जिसकी शिकायत पुनः मिली जिसकी जांच करने बुधवार को यहां आये।बीजपुर बाजार में खोले गए पैथोलॉजी को पूर्णतया सील किया गया, वही बीजपुर के स्वागत द्वार के पास एक डेंटल केयर अस्पताल की जांच की जिसका रजीट्रेशन सही नहीं मिला जिसे तीन दिन के अंदर कागजात दिखाने की चेतावनी देकर छोड़ा गया है।उन्होंने बताया कि क्षेत्र में अन्य केंद्रों की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।अब जांच के नाम पर किसी के जीवन के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा।अब एसे पैथोलॉजी केंद्र के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई कराई जाएगी।