बीजपुर (रामबली मिश्रा)
बीजपुर। स्थानीय पुलिस ने बीते 6 अक्टूबर 2023 को न्यू पीएचसी जरहा चेतवा में हुई चोरी में दर्ज मुकदमें के तहत मंगलवार को विभिन्न स्थानों से चोरी करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओ में चालान कर कानून के हवाले कर दिया।पुलिस ने अंतरराज्यीय चोरों को गिरप्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है।स्थानीय पुलिस के मुताबिक पुलिस अधीक्षक सोनभद्र यशवीर सिंह के निर्देशन में चोरी के अपराध का खुलासा करने का निर्देश दिया गया था जिसके क्रम में पुलिस लगातार क्षेत्र में प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश मिश्र गठित पुलिस टीम के साथ भ्रमणशील रहकर चोरी के बाबत क्षेत्र में पतारशी कर रहे थे।इसी बीच मुखबिर द्वारा सूचना मिली की चोरी में प्रयुक्त सामान विनय पनिका ऊर्फ पिंटू पनिका पुत्र स्व बृजलाल निवासी बैकुंठपुर छत्तीसगढ़ अस्थाई पता राज मिलन थाना बीजपुर सोनभद्र, संधारी सिंह पुत्र हरिपत सिंह निवासी सिरसोती थाना बिजपुर सोनभद्र, सुनील विश्वकर्मा पुत्र गिरजा शंकर विश्वकर्मा ग्राम जरहा टोला बरडा डकही सामान को बेचने के फिराक में हैं।सूचना मिलते ही तत्परता से बताए हुए विभिन्न स्थानों से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने पर लाया गया। कड़ाई से पूछताछ की गई तो चोरी के करने के जुर्म को कबुल कर लिए।उनकी निशानदेही पर चोरी किए गए सामान दो अदद बैटरी, 29 सोलर प्लेट, इनवर्टर, बीपी मशीन, सीलिंग फैन, इलेक्ट्रिक उपकरण, शुगर मशीन, स्विच, सॉकेट पंखा आदि बरामद किया गया।गठित पुलिस टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक विनोद कुमार यादव, उत्कर्ष यादव, पुरुषोत्तम कुमार, महिला आरक्षी रिया यादव सम्मिलित रहे।