चोपन (मनोज चौबे)
चोपन। नगर में इन दिनों विद्युत कटौती को लेकर लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है।सुबह से लेकर रात तक कई कई बार घंटो आपूर्ति बंद कर दिया जा रहा है जिससे लोगबाग परेशान हो जा रहे हैं।उपभोक्ता जब सब स्टेशन बिजली आने जाने के बारे में पूछने जाता है तो उसे कोई सही जबाव नहीं मिलता जिससे लोगों में बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है।लोगों का आरोप है कि बिना सूचना के कई-कई घंटे बिजली कटौती की जा रही है।इसी क्रम में मंगलवार को अक्रोशित लोगों ने मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में सुबह हाइडिल कालोनी स्थित सब स्टेशन पहुंच गये और बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों से नगर में अघोषित कटौती को लेकर बातचीत किया उधर काफी देर तक इंतजार करने के पश्चात बिजली विभाग के जेई अक्षय यादव सब स्टेशन पहुंचे जहां पर मौके पर मौजूद चेयरमैन उस्मान अली ने कटौती को लेकर अपना गहरा रोष व्यक्त किया।वहीं जिला महामंत्री रामसुंदर निषाद एवं भाजपा नेता संजीव तिवारी ने कहा कि बिजली विभाग की मनमानी रवैया से लोग परेशान हैं यहां पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, इंटर कालेज, इंजीनियरिंग कॉलेज के साथ साथ छोटे मोटे औद्योगिक संस्थान है जो की बिजली के भरोसे चलते है जहां बिजली न रहने से तमाम प्रकार की दिक्कतें होती है वही बिजली न रहने से लोगो के साथ साथ स्थानीय नगर पंचायत को भी पानी की सप्लाई देने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।सब स्टेशन पहुंचे लोगो की एक ही मांग थी की नगर में जितनी बिजली मिलती है उतना किसी भी कीमत पर बिजली मिलनी चाहिए।वही विद्युत अधिकारियों और कर्मचारियों ने लोगों को किसी तरह आपूर्ति नियमानुसार बहाल करने का आश्वासन देकर शांत कराया। इस मौके पर राजेश अग्रहरी, रोहित बिंद, तीर्थराज शुक्ला, सत्यप्रकाश तिवारी, रामनरेश चौधरी, सुशील पांडेय, घनश्याम चौधरी, रिजवान अहमद, राकेश बिंद, मनीष तिवारी, मित्तू निषाद इत्यादि लोग उपस्थित रहे।