सोनभद्र (विकास द्विवेदी)
सोनभद्र। सोनभद्र पुलिस ने मानव तस्करी में शामिल एक गिरोह का भंडाफोड़ कर 13 लोगों को गिरफ्तार किया है।सोनभद्र पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।मामले का खुलासा करते हुए एसपी डॉ यशवीर सिंह ने बताया कि बीते सोमवार को एसओजी/एएचटीयू/जिला प्रोबेशन टीम सोनभद्र व थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग तथा महिला संबंधी अपराध एवं मानव तस्करी बालश्रम, बाल भिक्षावृत्ति के रोकथाम हेतु थाना रॉबर्ट्सगंज अन्तर्गत लोढ़ी पर चेकिंग की जा रही थी।इसी दौरान सूचना मिली की कुछ व्यक्ति चण्डी तिराहे पर है जो बालिग एवं नाबालिग लड़कियों की तस्करी करते है।इस सूचना पर गठित टीम द्वारा चण्डी तिराहे पर पहुचकर देखा गया तो कुछ महिलाएं एवं पुरूष खड़े थे।पुलिस टीम ने संदिग्ध व्यक्तियो से पूछताछ करते हुए मानव तस्करी गैंग की महिलाओं एवं पुरूषों में कुल 13 नफर सक्रिय सदस्यों को समय लगभग 19.15 बजे गिरफ्तार किया गया।मौके पर भीड़ का फायदा उठाकर 03 व्यक्ति फरार हो गये जिनकी तलाश जारी है।गिरफ्तार अभियुक्तगण की जामातालाशी से कुल 06 अदद मोबाईल फोन व रू0 80,000/- हजार नगद व एक अदद कार बरामद हुई।पकड़े गए अभियुक्तो ने अपना नाम मंसूख (28) पुत्र जगदीश निवासी जसोल, थाना बालोतरा, जनपद बाड़मेर (राजस्थान), हाल पता कस्बा अदलहाट, थाना अदलहाट, जनपद मीरजापुर, विजय कुमार (33) पुत्र रामआधार निवासी नागनार हरैया, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र हाल-पता हिन्डाल्को पेट्रोल पम्प के पास रेनूकूट, थाना पिपरी, राजेन्द्र यादव उर्फ राजू (38) पुत्र शिवनाथ निवासी गौरवां, थाना पन्नुगंज, जनपद सोनभद्र, अर्जुन कुमार (26) पुत्र रामचन्द्र सिंह निवासी महुआँव हिन्दुवारी, थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र, बिहारी भारती (49) पुत्र रामप्यारे निवासी मझगवां (रामगढ़), थाना पन्नुगंज, जनपद सोनभद्र, सांवला राम (25) पुत्र तेजा राम निवासी नौसर, थाना बैतू, जनपद बाड़मेर, राजस्थान, तगाराम (25) पुत्र रामचन्द्र राम निवासी जौसर, थाना बिजलीपार, जनपद बाड़मेंर, राजस्थान, भवरा राम (36) पुत्र रामचन्द्र राम निवासी जौसार, थाना बिजलीपार, प्रशान्त मिश्र (35) पुत्र रामचन्द्र मिश्र निवासी तेलाड़ी, थाना पन्नूगंज, जनपद सोनभद्र, मीरा देवी (30) पत्नी विजय कुमार, निवासी नागनार हरैया, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र हाल-पता रेनूकूट, थाना पिपरी, सोनभद्र, शिवकुमारी (35) पत्नी रामनाथ निवासी भरूहाँ माइनर, थाना करमा, मुन्नी देवी (40) पत्नी बिहारी निवासी रामगढ़ (मझिगवाँ), थाना पन्नूगंज, कलावती (52) पत्नी स्व0 रामसखी निवासी रामगढ़, थाना पन्नूगंज, सोनभद्र बताया।पूछताछ के दौरान गिरफ्तार लोगो ने बताया कि हम लोग बाहर के लोगों से शादी हेतु लड़कियों एवं उनके परिजनों को प्रलोभन देकर व दबाव बनाकर अपने आर्थिक लाभ के लिए अपने सहयोगियों के साथ मिल करके लड़कियो को धोखा व प्रलोभन देकर परिवहन कर राजस्थान व अन्य प्रदेशों में ले जाकर बेच देते हैं जिससे हम लोगों को अच्छे पैसे मिलते है।पूछताछ से यह भी स्पष्ट हुआ कि उक्त गैंग द्वारा शादीशुदा लड़कियों के पति के सहमति व संलिप्तता से पुनः दूसरी शादी धन लेकर विभिन्न प्रदेशों में कर दी जाती है और वह लड़कियां बाद में भाग कर वापस अपने घर आ जाती हैं।इसी तरह कई बार शादी करके भी पैसे प्राप्त कर लोगों से ठगी की जाती है।उक्त गैंग द्वारा पूर्व में तस्करी कर विभिन्न स्थानों पर बेची गई लड़कियों की तस्दीक, शिनाख्त कर बरामदगी हेतु अलग से टीम बनाकर कार्यवाही की जा रही है।गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना राबर्ट्सगंज पर उक्त आरोपियों के विरुद्ध धारा 370 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी एएचटीयू थाना, जनपद सोनभद्र रामजी यादव, प्रभारी एसओजी टीम राजेश कुमार सिंह, जनपद सोनभद्र, राबर्ट्सगंज थाना प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत, चौकी प्रभारी नई बाजार संजय कुमार सिंह, हे0का0 धनंजय यादव, म0का0 शालिनी वैश्य, हे0का0 जगदीश मौर्या, हे0का0 शशिप्रताप सिंह, हे0का0 सतीश सिंह, का0 रितेश सिंह पटेल, का0 अजीत यादव, जिला प्रोबेशन टीम से शेषमणि दुबे, गायत्री दुबे, रोमी शामिल रहे।