म्योरपुर (प्रभात मिश्रा)
– प्रेम भाई के विचारों को आत्मसात करने व कार्यो को आगे बढ़ाने का किया आह्वान
म्योरपुर। भाजपा के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष नंदलाल का मंगलवार को म्योरपुर मंडल के आश्रम मोड़ पर स्वागत हुआ।इसके बाद उन्होंने बनवासी सेवा आश्रम में स्वर्गीय प्रेम भाई के समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित किया।आश्रम के अतिथि गृह में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष नन्दलाल ने कहा कि प्रेम भाई ने आधुनिकतम जीवन छोड़कर दक्षिणांचल के आदिवासी बाहुल्य इलाके में आकर बहुत से ऐसे कार्य किया जिससे यहां के लोगों का उत्थान हुआ।उनके शुरुआती दौर में कार्यों की वजह से इलाका विकसित है।
कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में प्रौढ़ शिक्षा के माध्यम से लोगों को शिक्षित करने के साथ ही लोगों को लघु उद्योग से जोड़ना भी प्रेम भाई का मकसद रहा।बनवासी सेवा आश्रम के ही प्रयास से लोगों को घर-घर चरखा और रुई देकर उन्हें सुत कातवाकर खरीदकर आर्थिक लाभ से जोड़ा गया।उन्होंने कहा कि यहां की मूलभूत समस्याओं का निदान करना उनकी प्राथमिकता होगी।इसके लिए उनको जो भी प्रयास करना होगा वह करेंगे।प्रेम भाई के विचारों को आत्मसात करने व कार्यो को आगे बढ़ाने का जिलाध्यक्ष ने आह्वान किया।कार्यक्रम के दौरान शुभा बहन ने कहा कि स्थानीय को महत्व देना बहुत आवश्यक है।कहा मूलभूत समस्याओं का निदान होना भी आवश्यक है, जिससे लोगों की कठिनाइयां दूर हो सके।उन्होंने पर्यावरणीय समस्या को गंभीरता से लेते हुए इसके समाधान की बात कही।जिस पर जिलाध्यक्ष नन्दलाल गुप्ता ने निदान का आश्वासन दिया।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से भी मिलना पड़ेगा तो वह मिलकर समस्या का समाधान कराएंगे।इसके बाद बिड़ला विद्या मंदिर इंटरमीडिएट कॉलेज में म्योरपुर मंडल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को भी संबोधित किया।कार्यक्रम के दौरान विमल भाई, ब्लॉक प्रमुख मानसिंह गोंड़, सुधीर कुमार, गणेश जायसवाल, सोनाबच्चा अग्रहरी, दीपक सिंह, विष्णुकांत दुबे, बबई सिंह मरकाम, कन्हैयालाल गुप्ता, अमित रावत, अवधेश सिंह, लालता प्रसाद जायसवाल, प्रेमचंद्र अग्रहरी, पवन अग्रहरी, मंडल अध्यक्ष मोहरलाल खरवार, पंकज जायसवाल, सुरेन्द्र चंद्रवंशी, विनीत कुमार, सुधीर कुमार समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।