ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
ओबरा। बीते दो दिनों से हो रही तेज बारिश से नगर पानी-पानी हो गया।नगर की कई सड़कें पानी में डूब गईं। लगातार बारिश होने से घरों व दुकानों में पानी घुस गया।वही मंगलवार की सुबह में परियोजना कालोनी अंतर्गत सेक्टर तीन में घर के बाहर खड़ी कार पर एक विशाल काय पेड़ अचानक गिर गया, जिससे कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी।कार मालिक सहायक अभियंता दुर्गेश मिश्रा ने बताया कि उनकी कार घर के सामने खड़ी थी कि अचानक विशाल काय पेड़ कार पर गिर गया।जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी।उन्होंने बताया कि गनीमत ये रही कि बारिश के कारण सड़क में आवाजाही कम होने से आसपास कोई इंसान नहीं था, जिससे कोई जन हानी नहीं हुआ।कहा कि प्रशासन को चाहिए कि बारिश के दिनों में पुराने पेड़ों पर खास ध्यान दिया जाए, ताकि ऐसे हादसों से बचा जा सके।बतादे की बीते सोमवार से शुरू हुई बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया।बारिश के कारण लिक मार्गो पर जगह-जगह जलभराव हो गया।इस कारण राहगीरों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।वही नगर पंचायत द्वारा पेड़ को छोटे-छोटे टुकड़ों में कराकर हटवा दिया गया है।