ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
ओबरा। स्वच्छ्ता अभियान के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा को अपनाते हुए स्थानीय पीजी कालेज ओबरा में रविवार को साफ सफाई की गई।स्वच्छ भारत हम सभी की एक साझा जिम्मेदारी को ग्रहण करते हुए एवं एक घंटा एक तारीख को कामयाब बनाने के लिए महाविद्यालय के प्रध्यापकगण, कर्मचारीगण और छात्र छात्राये मिलकर साफ सफाई किये।महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो डॉ प्रमोद कुमार के निर्देशन में कार्यक्रम प्रातः 10 बजे से 11 बजे तक सम्पन्न कराया गया।इस दौरान महाविद्यालय के प्रांगण, समिति कक्ष, बरामदा, सरस्वती माता मंदिर, स्वामी विवेकानंद स्थान एवं घास का मैदान की साफ सफाई की गई।साफ सफाई हेतु प्राचार्य के साथ प्रध्यापकगण डॉ संतोष कुमार सैनी, डॉ महीप कुमार, डॉ वैशाली शुक्ला, डॉ सचिन कुमार, श्रीमती अंजलि मिश्रा एवं डॉ तुहार मुखर्जी ने श्रमदान दिया।कर्मचारीगण इस अवसर पर जुटकर कूड़ा कचरा का निस्तारण किये।छात्र छात्राओं में अभिषेक, रोहित, कृष्ण, मनोज एवं आयुष ने साफ सफाई के साथ साथ लोगो को प्लास्टिक के थैलियों एवं प्लास्टिक पैकिंग को इधर उधर न फेकने का संदेश दिया।इस अवसर पर अन्य छात्र छात्राएं भी उपस्थित रहे।