बीजपुर (रामबली मिश्रा)
बीजपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती समारोह को स्वच्छता पखवाड़ा के रूप में मनाए जानें के निर्देश के क्रम में रविवार को कंपोजिट विद्यालय बीजपुर और आंगनबाड़ी केंद्र पर वृहत स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शासन के व्यापक प्रचार प्रसार के फलस्वरूप जागरूक लोगो ने सुबह 10 बजे विद्यालय पहुंच कर स्वच्छता अभियान का आगाज करते हुए विद्यालय परिसर की सफाई किया गया।अभियान में बच्चो में भी जबरजस्त उत्साह देखा गया।उक्त अवसर पर महात्मा गांधी जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बाल संसद के कोऑर्डिनेटर शिक्षक मनोज कुमार दुबे ने बताया की स्वच्छता पखवाड़ा के अंर्तगत विद्यालय में बच्चो के लिए स्वच्छता विषयक निबंध, चित्रकला, स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा।जिसमे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चो को सम्मानित किया जाएगा।उक्त अवसर पर सहायक अध्यापक नारायण दास गुप्ता ने कहा की राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा अपनी दैनिक जीवनचर्या में स्वच्छता को शामिल करने पर विषेश जोर दिया गया था। आज हम सभी को स्वच्छता विषयक आदतों को अपने जीवन में शामिल करने की आवश्यकता है।उक्त अवसर पर आंगनबाड़ी प्रभारी शान्ति देवी, सहायिका विद्यावती, समाजसेवी दिलीप यादव, उमेश कुमार, उषा देवी, देवेंद्र विश्वकर्मा, बाल किशुन यादव सहित विद्यालय के बच्चो द्वारा स्वच्छता अभियान में सहभागिता निभाया गया।