ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
– भुगतान की मांग को लेकर मजदूरों ने सी परियोजना का बंद कराया काम
ओबरा। निर्माणाधीन सी तापीय परियोजना में कई माह के बकाये वेतन के भुगतान की मांग को लेकर शिवम एनर्जीटेक प्राईवेट लिमिटेड के सैकड़ों मज़दूरों ने शुक्रवार को दिनभर परियोजना का काम बंद करा दिया। इस दौरान मजदूरों ने परियोजना के मुख्य द्वार पर जमकर नारेबाजी भी किया।मौके पर मजदूरों ने बताया कि बीते 20 सितंबर को ओबरा कोतवाली में कंपनी के जिम्मेदारों द्वारा आश्वासन दिया गया था कि एक सप्ताह के भीतर मजदूरों के बकाया वेतन का भुगतान कर दिया जाएगा।बावजूद इसके एक सप्ताह का समय बीत जाने के पश्चात भी भुगतान को लेकर कंपनी के जिम्मेदारों द्वारा कोई सार्थक पहल नहीं की गई।इसके चलते मजदूरों के समक्ष भुखमरी की नौबत आ चुकी है।कहा कि किराएदार तथा राशन की दुकानदारों द्वारा पैसे की मांग की जा रही है।ऐसी स्थिति में मजदूर आंदोलन का रास्ता अख्तियार करने को बाध्य हैं।बताया कि मौके पर शिवम एनर्जीटेक के जीएम जोगिंद्र राय ने बताया कि कंपनी का दुसान पावर में करोड़ों रुपए का भुगतान बकाया होने की वजह से मजदूरों के वेतन भुगतान में समस्या आ रही है।मजदूरों ने चेतावनी दिया कि जब तक भुगतान नहीं हो जाएगा तब तक परियोजना का निर्माण कार्य नहीं चलने दिया जाएगा।विरोध प्रदर्शन में सफीक, वसीम अली, बबलू, आबिद, मनोज कुमार, कृष्णा यादव, नागेंद्र, अंकित कुमार, राजेश कुमार, कलामुद्दीन, श्याम गुप्ता, कमलेश, संजय मेहता, शाहनवाज अली, दीप नारायण, अशोक यादव, भूपेंद्र कुमार, मनीष प्रसाद, निजामुद्दीन, रवि प्रसाद सहित सैकड़ो मजदूर शामिल रहे।