बभनी (चन्द्रसेन पांडेय)
बभनी विकास खण्ड बभनी के मुनगाडीह से चैनपुर सम्पर्क मार्ग पर लोकल बोल्डर का प्रयोग कर रिंगवाल व पुलिया बनाने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है।आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरूवार को लोक निर्माण विभाग व ठेकेदार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया है।विकास खण्ड बभनी के मुनगाडीह से चैनपुर सम्पर्क मार्ग पर सड़क के किनारे बन रहे रिंगवाल और पुलिया में घटिया बोल्डर व पत्थल लगाने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है ।ग्रामीणों के मना करने पर भी ठेकेदार के लोगों पर जबरन कार्य करने से आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार और लोक निर्माण विभाग के मिलीभगत से घटिया और मानक के विपरित बोल्डर का प्रयोग कर रहे है।बीच में जंगलों से तोड़ा गया बोल्डर और बाहर की दीवारों पर बाहर का बोल्डर लगाया जा रहा है।ग्रामीण ईश्वर प्रसाद, विकाश कुमार, उपेन्द्र कुमार, चरकु ने बताया कि आस पास के जंगलों से निकले गये बोल्डर से सड़क का रिंगवाल प्रयोग हो रहा है जिस पर वन विभाग और पुलिस भी चुप्पी साधे हुए हैं।ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि सड़क निर्माण में मानक सुधार नहीं हुआ तो आन्दोलन को बाध्य होंगे।