रेणुकूट (अमिताभ मिश्रा)
रेणुकूट। हिण्डाल्को जन सेवा ट्रस्ट एवं अभय ह्यूमन वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार की शाम को रेणुकूट इमाम चौक परिसर में नशा उन्मूलन अभियान के अन्तर्गत एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान नुक्कड़ नाटक और गोष्ठी के माध्यम से इलाके में फैले नशे के जंजाल को खत्म करने के लिए उपस्थित लोगों को जागरूक किया गया।स्वयंसेवी संगठन अभय ह्यूमन वेलफेयर सोसायटी के संचालक अभय भार्गव ने क्षेत्राधिकारी पिपरी आशीष मिश्रा को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।मुख्य अतिथि सीओ पिपरी ने नशे को खत्म करने के लिए प्रशासन का सहयोग करने की अपील की।उन्होंने कहा कि अवैध शराब एवं अन्य नशे के कारण न केवल हमारे शरीर पर बुरा प्रभाव पड़ता है बल्कि हमारा नैतिक एवं सामाजिक ह्रास भी होता है, अतः इस पर जनजागरूकता फैला कर क्षेत्र को जहरीले मादक पदार्थों के सेवन से मुक्त कराने एवं इसपर प्रभावी रोकथाम किया जाना अत्यन्त आवश्यक है क्योंकि ज्यादातर अवसरों पर घर की महिलाओं को भी इससे सम्बंधित उत्पीड़न का सामना करना पड़ता है।
उन्होंने लोगों को बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए उन्हें अच्छी शिक्षा देने हेतु प्रेरित किया, जिससे कि शिक्षित होने पर न केवल वे नशे से दूर रहेगें बल्कि उनको भविष्य में रोजगार के अवसर भी मिल सकेंगे।सोसायटी के संचालक अभय भार्गव ने कहा कि हमें नशे की आपूर्ति करने वाली चैन को तोड़ना होगा तभी इस जंजाल से मुक्ति मिल सकती है।समाजसेवी अखिलेश ने कहा कि आज नगर में नशा की जड़ें बहुत गहरी हो चुकी है।युवा हेरोइन चरस अफीम गांजा की जद में तेजी से फंसता जा रहा है। पैरवी करने वाले पर भी कार्रवाई होनी चाहिए।ममता पाण्डेय और सविता गिरि ने कहा कि नशेबाज अपनी लत को पूरा करने के लिए चोरी सहित छिटपुट आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने लगता है।नशे को समाप्त करने के लिए घर की महिलाओं को आगे आना होगा।कर्मचारी राज्य बीमा निगम चिकित्सालय के चिकित्सक आनंद पटेल ने कहा कि नशे में लिप्त व्यक्ति आर्थिक सामाजिक और मानसिक तौर पर कट जाता है।उप प्रभागीय वनाधिकारी ऊषा सिंह ने कहा कि बढ़ते उम्र के बच्चों पर घर की महिलाओं को ध्यान देना चाहिए।हिंडाल्को के सीएसआर विभाग प्रमुख अभिजीत ने कहा कि नशे से उत्पन्न दर्द पीड़ित परिवार ही समझ सकता है।इस संकल्प को जन अभियान बनाकर ही नशे की समस्या को समाप्त किया जा सकता है।इस दौरान राजेश इंदौलिया, अनिल द्विवेदी, अमरनाथ सिंह, वेदप्रकाश, अवधेश शुक्ला समेत बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन सत्यप्रकाश पांडेय ने किया।