ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
ओबरा। पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध नशा पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाये जाने का निर्देश दिया गया है।इसके तहत क्षेत्राधिकारी ओबरा डॉ चारु द्विवेदी के कुशल दिशा निर्देशन में नगर में अवैध नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है।इसी क्रम में बुधवार की सुबह लगभग सात बजे एसआई संजय सिंह हमराहियों संग क्षेत्र में गस्त कर रहे थे।इस दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली की एक व्यक्ति डाला मोड़ के समीप आने वाला है जिसके पास भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ है।सूचना को सत्य मानकर एसआई श्री सिंह अपने हमराहियों संग मौके पर पहुंच गए।पुलिस टीम को देख उक्त व्यक्ति भागने लगा।शक के आधार पर एसआई श्री सिंह ने व्यक्ति को दौड़ा कर पकड़ लिया।पुलिस ने पकड़े गए व्यक्ति के पास से तलाशी में झोले में रखा एक किलो 250 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया।पकड़े गये अभियुक्त ने अपना नाम गोविंद कुमार पुत्र रामस्नेही निवासी गजराज नगर कोतवाली ओबरा बताया।एसआई श्री सिंह ने बताया कि उक्त अभियुक्त के खिलाफ संबंधित धाराओ के तहत मुकदमा पंजीकृत कर चालान कर दिया गया है।बताया कि उक्त अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी है।