करमा (उमाकान्त मिश्रा)
करमा। राबर्ट्सगंज कोतवाली अंतर्गत ग्राम पंचायत सिरसिया के ग्राम कुसाही गांव में बीते मंगलवार को चारपाई पर सोई दो किशोर सगी बहनों को किसी जहरीले जंतु ने काट लिया।जानकारी होने पर परिजन जिला अस्पताल ले गए जहा प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार राबर्ट्सगंज कोतवाली अंतर्गत ग्राम पंचायत सिरसिया के कुसाही गांव निवासी जिलाजीत की दो लडकिया अर्चना और संध्या दोनों सोमवार को खाना खा पी करके अलग-अलग चारपाई पर घर में सो गई।मंगलवार को तड़के लगभग चार बजे अलग अलग समय करीब एक घण्टे के अंतर पर दोनों को जहरीले जंतु ने काट लिया जिससे उनके सर में अचानक दर्द होने लगा, आंख लाल हो गई, हाथ पैर में भी दर्द होने लगा जिसकी सूचना घर वालों को मिली तो पहले अर्चना 14 वर्ष को जिला अस्पताल रावर्ट्सगंज लेकर गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। उसके 1 घंटे बाद उसकी दूसरी बहन संध्या 12 वर्ष को भी इस हालत में देखा गया और उसको भी जिला अस्पताल लेजाया गया उसकी भी वही स्थिति देखकर डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।दोनों का इलाज वाराणसी के बीएचयू अस्पताल चल रहा है।जिसमें अर्चना अभी भी बेहोशी की हालत में है, जबकि संध्या की हालत में सुधार बताया जा रहा है।उक्त आशय की जानकारी देते हुए ग्राम प्रधान राधेश्याम सिंह पटेल ने कहा कि दोनों लडकिया सही सलामत खाना खा पी करके सोई थी।अचानक यह कैसे क्या हुआ अभी तक स्पष्ट नहीं हो पा रहा है।डॉक्टर के अनुसार जहर होने की शंका जताई जा रही है।