ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
ओबरा। स्थानीय कोतवाली अंतर्गत खैरटिया गाँव मे जबरन जमीन कब्जा कर गुंडा टैक्स मांगने का मामला प्रकाश में आया है।एसपी डॉ यशवीर सिंह के निर्देश पर ओबरा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।आकाशवाणी निवासी मनोज मिश्रा ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया है कि उनकी भूमिधरी जमीन आराजी संख्या 1696ख व 1697ख खैरटिया गॉव में स्थित है।श्री मिश्रा ने आरोप लगाया कि खैरटिया गाँव निवासी श्यामसुरत यादव पुत्र लालजी यादव व उनके पुत्र चेतमणि यादव, सरोज यादव जबरन जमीन को कब्जा करना चाहते है।श्री मिश्रा जब भी अपनी जमीन पर जाते है तो उक्त लोग गाली-गलौज करते हुए पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देते है।साथ ही आरोप लगाया कि गुंडा टैक्स के रुप मे पाँच लाख की मांग भी करते है तभी जमीन पर जाने देंगे।इसे लेकर बीते 10 जून थाना दिवस व दो सितंबर समाधान दिवस पर प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई थी।बताया कि जांच रिपोर्ट से यह सिद्ध हो गया है कि विपक्षीगण का उपरोक्त आरजी से कोई स्वामित्व नहीं है।उन्होंने बताया कि विपक्षी गण पूर्व में भी बड़े अपराध करने में जेल भी जा चुके हैं जिससे कि पीड़ित एवं उसका परिवार भयभीत है।वही मामले में ओबरा कोतवाली प्रभारी अविनाश सिंह ने बताया कि मनोज मिश्रा की तहरीर पर श्यामसूरत यादव व उनके पुत्रगण चेतमणि यादव, सरोज यादव के खिलाफ आईपीसी की धारा 386, 504, 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।