दीपक पांडेय/खरगोन. एशियन गेम्स मे चीन का रिकॉर्ड तोड़कर भारत ने एक नया इतिहास रचा है. इसी के साथ पहला गोल्ड भी अपने खाते में शामिल किया है. यह गोल्ड भारत को 10 मीटर पुरुष रायफल में मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के छोटे से गांव रतनपुर के रहने वाले इंटरनेशनल खिलाड़ी ऐश्वर्य सिंह तोमर ने दिलाया है. बता दें की ऐश्वर्य पहले ऐसे खिलाड़ी बन चुके है जिन्होंने मध्यप्रदेश के अकादमी भोपाल की और से एशियाई जेम्स में गोल्ड जीता है.
चीन के हांगझोउ में रविवार को शुरू हुए 19वें एशियन गेम्स में दूसरे दिन सोमवार को 10 मीटर शूटिंग में भारत ने चीन का रिकॉर्ड तोड़कर यह वर्ल्ड रिकॉर्ड बना है. ऐश्वर्य ने इंडिविजुअल फोर रोइंग प्रतियोगिता में भारत को कांस्य पदक भी दिलाया है. इस प्रतियोगिता में ऐश्वर्य सहित राजस्थान के दिव्यांश सिंह एवं महाराष्ट्र के रुद्राक्ष पाटिल ने मिलकर 1893. 7 का नया स्कोर बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. इससे पहले 1893.3 स्कोर के साथ यह रिकॉर्ड चीन के नाम था. वहीं पहली बार एशियाई खेल में शामिल हुई महिला टीम ने भी स्वर्णिम इतिहास रचते हुए गोल्ड अपने नाम किया है.
50 मीटर थ्री पोजिशन में गोल्ड की उम्मीद
एशियन गेम्स में आज मंगलवार को होने वाली50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में भी भारत को ऐश्वर्य से गोल्ड की उम्मीद है. बता दें की ऐश्वर्य सिंह तोमर खरगोन जिले की झिरन्या तहसील के गांव रतनपुर के रहे वाले है. उनके पिता वीर बहादुर सिंह किसान है. गोल्ड जितने की खबर लगते है की परिवार और गांव में मिठाईयां बांटी गई.
खेतो में सीखा निशाना लगाना
ऐश्वर्य बताते है की उनकी शुरुआत अपने ही खेतों में हुई थी. वें खेतों में निशाना साधा करते है. खेतों से इंटरनेशनल लेवर तक का सफर तय करने वाले ऐश्वर्य ने करीब 15 साल की उम्र ही भोपाल शूटिंग एकेडमी में प्रवेश ले लिया था. शूटिंग की प्रेरणा उन्हे अपने चचेरे भाई नवदीप सिंह से मिली है. ऐश्वर्य 2 बार आईएसएसएफ विश्व कप में भी गोल्ड जीत चुके है. 50 मीटर राइफल शूटिंग स्पर्धा में कई गोल्ड अपने नाम किए है. इंडिविजुअल स्पर्धा में गोल्ड नही जीत पाने पर निराश ऐश्वर्य अब 50 मीटर स्पर्धा में गोल्ड जितने की कोशिश में लगे है.
.
Tags: Asian Games, Local18, Mp news
FIRST PUBLISHED : September 26, 2023, 12:40 IST