ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
इस्लामिया इंटर कालेज में हुआ सम्मान समारोह का आयोजन
ओबरा। इस्लामिया इंटर कालेज ओबरा में सोमवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।समारोह में इंटर की परीक्षा में जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा तथा कालेज में मेट्रिक परीक्षा में प्रथम आने वाली छात्रा को पुरस्कृत किया गया।समारोह में मुख्य अतिथि ओबरा विधायक व राज्य मंत्री संजीव गौड़ उपस्थित रहे।विशिष्ट अतिथि नपं अध्यक्ष चोपन उस्मान अली व ओबरा नपं अध्यक्ष प्रतिनिधि श्रवण कुमार मौजूद रहे।मौके पर राज्य मंत्री संजीव गौड़ ने इंटर परीक्षा में जिले में द्वतीय स्थान प्राप्त करने वाली नुसरत परवीन तथा कालेज की मेट्रिक परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर अरसी मरियम को सम्मानित किया।बच्चो का उत्साहवर्धन करते हुए मुख्य अतिथि श्री गौड़ ने कहा कि हर बच्चे में नैसर्गिक प्रतिभा होती है, जरूरत है उसे निखारने की।अभिभावकों व शिक्षकों की यह जिम्मेदारी है, कि वह छात्र छात्राओं की रूचि को ध्यान में रखते हुए सहज वातावरण में उनका मार्ग दर्शन करे।सुझाव दिया कि पूरे पाठयक्रम का समयबद्ध एवं निरंतर अध्ययन करें, तो परीक्षाओं में कठिनाई नही होगी।राज्यमंत्री ने इस रचनात्मक और उत्साहवर्धक कार्यक्रम के आयोजन के लिए कालेज परिवार की सराहना की।विशिष्ट अतिथि चोपन नपं अध्यक्ष उस्मान अली तथा ओबरा नपं अध्यक्ष प्रतिनिधि श्रावण कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि छात्र छात्राओं में पुस्तकीय ज्ञान के साथ मानवीय मूल्यों की स्थापना करना भी शिक्षा का उद्देश्य है।शिक्षा नागरिकों में समरसता का भाव उत्पन्न करती है।वरिष्ठ समाजसेवी रमेश सिंह यादव ने कहा कि सफलता पाने के लिए लक्ष्य तय करना जरूरी है।लक्ष्य तय कर शांत मन से उस पर काम करें, तो सफलता अवश्य मिलती है।संचालन मो फरहत खान ने किया।कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता उमेश पटेल, सुखनंदन चौरसिया, संजीव त्रिपाठी, मनोज सिंह, हाजी जलालुद्दीन, हाजी एसएच खान, शहजादे खान,उमेर खान, इस्लामिया इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रधानाचार्य रेयाज अहमद, अजरा फिरदौस, इंतजामिया कमेटी के सदर हुसैन वाहिदी, सेक्रेटरी हाजी शमीम अहमद, नायब सदर मोहम्मद राज अली, कोषाध्यक्ष इसरार अहमद, सैयद आरिफ, मोहम्मद अली, अलीशेर अहमद, शब्बीर, परवेज, फिरोज आदि उपस्थित रहे।