रेणुकूट (अमिताभ मिश्रा)
रेणुकूट। रविवार को नगर के भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का 105वां एपिसोड सुना।मन की बात में प्रधानमंत्री ने कहा कि चंद्रयान-3 की सफलता के बाद जी-20 के शानदार आयोजन ने हर भारतीय की खुशी को दोगुना कर दिया।भारत मंडपम तो अपने आप में एक सेलिब्रिटी की तरह हो गया है।भारत ने इस समिट में अफ्रीकन यूनियन को जी-20 में पूर्ण सदस्य बनाकर अपने नेतृत्व का लोहा मनवाया है।इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जर्मनी की 21 वर्षीय भारतीय संगीत प्रेमी कैसमी, कर्नाटक के होयसेड़ा मंदिरों, उत्तराखंड के युवाओं द्वारा प्रारंभ की गई घोड़ा लाइब्रेरी, हैदराबाद की 11 वर्षीय आकर्षणा सतीश के द्वारा प्रारंभ की गई लाइब्रेरी, संभल में 70 गांव द्वारा सोत नदी के पुनर्जीवन का कार्य, पश्चिम बंगाल की शकुंतला सरदार द्वारा साल के पत्तों पर सिलाई, कढ़ाई के कार्य की चर्चा के साथ साथ आने वाले त्योहारों में लोकल फॉर वोकल का मंत्र अपनाते हुए भारत में बने सामानों की खरीदारी करने का आग्रह किया।इस मौके पर मन की बात कार्यक्रम को आयोजित करने वाले रेणुकूट के स्थानीय कार्यकर्ताओं में भाजपा नेता राज वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदैव इस देश की भावनाओं से जुड़े विषयों पर चर्चा करते रहते हैं।जो इस देश हर व्यक्ति को आकर्षित करती है वास्तव में यह हर देशवासियों के मन की बात रहती है।इस मौके पर भाजपा नेता सुरेश गुप्ता, आशीष मिश्रा, अंबुज पांडेय, विशाल रघुवंशी, राहुल मिश्रा, सोनू सिंह, राकेश सिंह, सविता सिंह, रितिक पांडे, राहुल शर्मा, कृष्णा विश्वकर्मा, राज मिश्रा व अन्य कार्यकर्ता एवं नगर वासी मौजूद रहे।