डाला (गुड्डू तिवारी/राकेश अग्रहरि)
डाला। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंडल अध्यक्ष व डाला ब्यापार मंडल अध्यक्ष मुकेश जैन ने शनिवार को गुरमुरा में आये विंध्याचल मंडल के कमिशनर डा० मुथुकुमारस्वामी बी० से मिलकर उन्हें अवगत कराया कि बाड़ी स्थित रेलवे ओवर ब्रिज में दरार आने के कारण बीते 19 जून से बस, ट्रक समेत बड़े व भारी वाहनो का आवागमन पुरी तरह बंद है।तीन माह बीतने के बाद भी अभी तक पुल मरम्मत का कार्य शुरू न होने से लोग परेशान हैं।जिसके कारण डाला- ओबरा मार्ग पर हैबी एंव भारी वाहनो के दिनरात आवागमन से मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है।मार्ग सकरा होने से डबल वाहनो के आवागमन के कारण साईकिल-मोटरसाईकिल व पैदल चलने वाले दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं।सबसे गंभीर समस्या बसो की है जो बिल्ली मार्कुण्डी खनन क्षेत्र से होकर गुजरती है।सैकड़ो फीट गहरी खदानो के बगल से होकर गुजरने वाली बस कभी भी अप्रिय घटना होने पर बड़े हादसे होने की संभावना बना रहता है।डाला खनन क्षेत्र में गिट्टी लेने आने वाली ट्रको को चोपन से बग्घानाला पुल से ओबरा-गजराज नगर होते हुए लगभग 15 किमी की अतरिक्त यात्रा तय कर डाला बाड़ी क्षेत्र में आना और जाना होता है।जिसके कारण बहुत से ट्रको का अब बाड़ी क्षेत्र में आना बंद हो गया हैं।जिसके कारण गिट्टी ब्यवसाय के बिक्री पर काफी प्रभाव पड़ रहा है।ब्यापार मंडल अध्यक्ष द्वारा बताई गई समस्या को सुनकर कमिशनर ने पास में बैठे डीएम चन्द्रविजय सिंह से समस्या को हल कराने की बात कही।जिसपर डीएम ने कहा कि उनके द्वारा रेलवे डीआरएम से पत्राचार किया गया है।फिर भी जल्द कार्य शुरू कराने का प्रयास किया जायेगा।