रेणुकूट (अमिताभ मिश्रा)
रेणुकूट। पतंजलि योग समिति की बैठक रविवार को पिपरी स्थित गौशाला पर आयोजित की गई, बैठक में आगामी अक्टूबर माह में 25 दिवसीय सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर लगाए जाने पर चर्चा की गई।जिला संरक्षक शत्रुघ्न सिंह ने योग के महत्व पर कहा कि योग से ही बीमारियों से बचा जा सकता है, हम सभी का दायित्व बनता है कि योग को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाएं इसके लिए 25 दिवसीय सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों को शिविर में जोड़कर योग के प्रचार प्रसार पर बल देना चाहिए।बैठक में मौजूद सभी लोगों ने प्रशिक्षण शिविर में अपना संपूर्ण योगदान देने की बात कही।बैठक में सोनभद्र जनपद की पूर्व महिला जिला प्रभारी को केरल राज्य का महिला राज्य प्रभारी बनाए जाने की खुशी में उन्हें स्मृतिचिन्ह व अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया।इस मौके पर उषा कोमलन कहा कि पतंजलि योग परिवार से जुड़े सभी सदस्यों का कर्तव्य बनता है कि वह ज्यादा से ज्यादा लोगों को संगठन में जोड़कर परिवार को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दें।इस दौरान शिवपूजन झा, वीरेंद्र श्रीवास्तव, रवि प्रकाश त्रिपाठी, ममता, अनीता, विनोद कुमार शर्मा, योगेंद्र प्रताप सिंह, दिनेश कुमार पाठक, उदय लाल, अरुण कुमार सिंह, कृष्ण कुमार, राम नारायण गुप्ता, कृष्ण कुमार यादव, सीताराम, अनिल कुमार चौरसिया, सावित्री, अर्चना, नीतू सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे, कार्यक्रम का संचालन राजनारायण योगी ने किया।