ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
ओबरा। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्थित छात्र संघ भवन पर रविवार को सयुंक्त छात्र संघ मोर्चा द्वारा बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में महाविद्यालय के छात्र नेताओं द्वारा विगत वर्षो से हो रहे विभागीय अनियमित और छात्र संघ चुनाव को इस वर्ष कराने को लेकर योजना बनायी गयी।इस दौरान छात्र नेता अभिषेक अग्रहरि ने बताया कि उक्त बातों को लेकर उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकार व महाविद्यालय के प्राचार्य को मांग पत्र सौप कर विगत वर्षो से रुके छात्र संघ चुनाव को समय से कराए जाने के साथ छात्र छात्राओं से समन्धित समस्याओं के निवारण के लिए ज्ञापन दिया जायेगा।कहा कि ज्ञापन दिए जाने के पश्चात 15 दिनों के अंदर कोई कार्यवाही नहीं होने पर आगामी 11 अक्टूबर से संयुक्त छात्र संघ मोर्चा आंदोलन करने के लिए बाध्य रहेगा।बैठक में छात्र नेता आनंद कुमार, सत्येंद्र यादव, मुकेश यादव, सिद्धार्थ सिंह, अमित पांडे, शुभम पटेल, आशु यादव, विनय अग्रहरि आदि शामिल रहे।