ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
ओबरा। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बीते 12 अगस्त को नशे में धुत पिता ने अपने ही पुत्र पर कुल्हाड़ी से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था।वही गंभीर घायल 30 वर्षीय विनय की दो दिन पूर्व अस्पताल से आने के पश्चात रविवार को घर पर मौत हो गयी।मौत की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा शव का पंचनामा भरकर पीएम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया गया।पुलिस के अनुसार 65 वर्षीय राम जी पुत्र स्व. राम प्यारे द्वारा बीते 12 अगस्त शनिवार की देर रात लगभग 9 बजे के करीब अपने 30 वर्षीय पुत्र विनय निवासी बिल्ली गांव के सिर पर कुल्हाड़ी से वार करके गंभीर रूप से घायल कर दिया।आनन-फानन में परिजनों द्वारा गंभीर घायल विनय को रावटसगंज स्थित एक निजी चिकित्सालय में उपचार हेतु पहुंचाया गया।जहां विनय की हालत को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। परिजनों के अनुसार विनय को शादी में बाइक मिली थी।जिसे उसका पिता रामजी चलाता था।विनय जब भी अपनी बाइक मांगता तो उसका पिता देने से मना कर देता था, साथ ही आए दिन शाम को नशे की हालत में विनय से विवाद करता था।साथ ही विनय द्वारा घटना से लगभग एक सप्ताह पूर्व अपने पिता से बाइक ले ली गई थी। इसे लेकर उसका पिता नाराज चल रहा था।वही 12 अगस्त की देर शाम को पुनः विवाद प्रारंभ हुआ।जब तक परिजन कुछ समझ पाते इतने में ही नशे में धुत राम जी द्वारा घर मे से कुल्हाड़ी निकाल कर विनय के सिर पर गंभीर रूप से वार कर दिया गया।जिससे विनय अचेत होकर मौके पर ही गिर पड़ा।जिसका इलाज चल रहा था।मामले में मृतक की पत्नी संगीता की तहरीर पर आरोपी राम जी के खिलाफ 308, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज था।वहीं मौत हो जाने के पश्चात धारा 304 की बढ़ोतरी की गई है।वही बेटे की मौत होने के बाद शव के साथ पिता भी जिला अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा था।बताते हैं कि इसी दौरान उसने रिश्तेदारों और भीड़ के सामने बेटे के लिए कुछ अपशब्द बोल दिया।पहले से ही रिश्ते को अपमानित करने वाली घटना से नाराज भीड़ ने पिता पर हमला बोल दिया।वही पोस्टमार्टम के लिए ओबरा से आए एक दरोगा और लोढ़ी चौकी पुलिस के एक जवान ने बीचबचाव किया, जिसमें उन्हें भी चोटें आई।किसी तरह बीचबचाव कर आरोपी पिता की जान बचाई गयी।