ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
ओबरा। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र स्थित एक बन्द पड़ी पत्थर खदान में रविवार की शाम को एक मजदूर का क्षत-विक्षत शव मिलेने से सनसनी फैल गयी।सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।मामले में ओबरा थाना प्रभारी अविनाश सिंह ने बताया कि दुद्धी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गोहड़ा निवासी राम भरोस उम्र 26 वर्ष पुत्र हरि प्रसाद खनन क्षेत्र स्थित किसी क्रेशर प्लांट पर मजदूरी का कार्य करता था।बीते सोमवार से मृतक राम भरोस लापता था।थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक लापता होने के पूर्व अपने साथियों के साथ बैठकर शराब का सेवन किया।उसके बाद वह अचानक वहां से कही चला गया।वही अगले दिन उसके साथी रामभरोस की खोजबीन करने लगे, लेकिन उसका कहि पता नही चला।वही किसी साथी ने मृतक के घर पर फोन कर जानकारी चाही तो घर वालो ने बताया कि रामभरोस घर आ गया है जिससे मृतक के साथी निश्चिंत हो गए।वही तीन दिन बाद मृतक के परिजनो ने पुनः साथियों को फोन कर बताया कि अभी मृतक घर नही आया है तब पुनः परिजन उसकी खोजबीन में जुट गए।वही रविवार की शाम को बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र स्थित एक बन्द पड़ी खदान से दुर्गंध आने पर आस पास के लोगो ने देखा तो शव खदान के अंदर क्षत-विक्षत हालत में पड़ा था।थाना प्रभारी ने बताया कि शव पूरी तरह से सड़ चुका है जिससे वह कंकाल का रूप ले लिया है।उन्होंने बताया कि शव को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जानवरों ने भी उसे नोचा है, बताया कि परिजनों ने शव के पास मिली मृतक की चप्पल से शव की शिनाख्त की।वही शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के पश्चात पीएम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया गया।वही घटना की सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी डॉ चारु द्विवेदी ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।