चोपन (मनोज चौबे)
चोपन। ऑल इंडिया रेलवेमेंस फेडरेशन की कार्यकारिणी समिति की बैठक में लिए गए निर्णय और पुरानी पेंशन प्राप्ति के लिए गठित संयुक्त फोरम के दिशा निर्देशों के तहत प्रत्येक माह के 21 तारीख को पुराने पेंशन के समर्थन में सभी शाखाओं द्वारा आंदोलन, बैठक व प्रदर्शन किया जाना है।इसी मांग के समर्थन में गुरूवार की देर साम चोपन में ईसीआरकेयू के शाखा प्रतिनिधियों तथा सक्रिय सदस्यों के द्वारा चोपन ईसीआरकेयू के शाखा कार्यालय परिसर में इकट्ठा होकर जागरूकता कार्यक्रम करते हुए सैकड़ों कर्मचारियों के द्धारा बाईक रैली आयोजित किया गया।बाईक रैली रेलवे के सभी कॉलोनी से होते हुए रेलवे टिकट काउंटर के सामने समाप्त किया गया।इसमें उपस्थित रेलकर्मियों के बीच नये पेंशन नीति के खामियों और पुराने पेंशन नीति के लाभों पर विस्तृत चर्चा की गई और यह निर्णय लिया गया कि इन तथ्यों और जानकारियों को रेलवे में नवपदस्थापित रेलकर्मियों तक पहुंचाते हुए उन्हें भी पुराने पेंशन प्राप्ति के लिए आल इंडिया रेलवेमेंस फेडरेशन और ईसीआरकेयू के नेतृत्व में चल रहे आंदोलन के साथ आने का आह्वान किया जाएगा।
कार्यक्रम का संचालन ईसीआरकेयू के चोपन शाखा सचिव उमेश कुमार सिंह और कार्यक्रम की अध्यक्षता ईसीआरकेयू शाखा अध्यक्ष के अनुपस्थिति में शाखा कार्यकारणी अध्यक्ष एस के सिंह के द्धारा किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में शाखा के पदाधिकारी मनोज पासवान, ज्वाला प्रसाद, क्रान्ति कुमार, सुरज कुमार, एवम् सक्रिय सदस्य राकेश कुमार चौरसिया, आर के यादव, एस जे मौर्या, रोहित कुमार, मनीष कुमार, एस के मेहता,एस के भारती, महेंद्र कुमार, डी एन महतो, संतोष कुमार दूबे, श्यामा शंकर विश्वकर्मा, एस पी सिंह, विकास सिंह, सी पी गुप्ता, सुजीत कुमार, विकास कुमार, अमित कुमार, एच आर मिश्रा, चंद्रशेखर, साहेब लाल यादव सहित सैकड़ों कर्मचारी मौजूद रहे।