सोनभद्र (विकास द्विवेदी)
– जीवन कौशल प्रशिक्षण का डायट में हुआ शुभारंभ
सोनभद्र। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में पांच दिवसीय जीवन कौशल प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ।डायट प्राचार्य प्रकाश सिंह ने प्रशिक्षण भवन में मां सरस्वती के चित्र पर मार्त्यापण व दीप प्रज्जवलित किया।इस प्रशिक्षण में विकास खंड बभनी, कोन, चोपन, म्योरपुर व दुद्धी के 15-15 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया।प्रशिक्षण के प्रभारी नीरज शर्मा, सन्दर्भदाता जिज्ञासा यादव, सत्येंद्र कुमार वर्मा, मिथिलेश त्रिपाठी रहे।पहले बैच में 75 शिक्षक पांच दिनों में जीवन कौशल के विषय में जानकारी पाएंगे। आज के भागम भाग व तनावपूर्ण जीवन में इन कौशलों का प्रबंधन सभी के जीवन में जरुरी है।
इस प्रशिक्षण से बेहतर जीवन जीने के कौशल को शिक्षक जानकर बच्चों को प्रेरित करने का कार्य विद्यालय में करेंगे। इस मौके पर सहायक अध्यापिका रीना चौबे, वर्षा रानी, निशू सोनकर, संध्या, सुनीता कुमारी, प्रियंका, प्रगति सिंह, श्वेता वर्मा, पूनम सिंह, चंद्रावती, सीमा सिंह, मनोज कुमार, प्रशांत शर्मा, दिनेश सिंह आदि मौजूद रहे।