ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
ओबरा। भारतीय अहिंसा सेवा संस्थान के अध्यक्ष विजय शंकर यादव ने मुख्यमंत्री को बुधवार को पत्र भेजकर हिन्दु आस्थाओं का सम्मान किये जाने की मांग किया है।भेजे पत्र का उल्लेख्य करते हुए श्री यादव ने कहा कि पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या निरन्तर धार्मिक भवनाओं से खेल रहे है।भारत देश मे सभी धर्मों को समानता प्राप्त है।वह जिस भी दल के नेता है उन्हें जनता के जरूरी मुद्दों पर कार्य करना चाहिए।किसी के धार्मिक भवनाओं से खेलने का किसी को हक़ नही है।हिन्दू धर्म या किसी अन्य धर्म विशेष को अपशब्द बोलने का इजाजत भारतीय सविंधान व लोकतंत्र नही देता।संविधान की दुहाई देकर इस तरह के नेता निरन्तर जनता को गुमराह करते रहते है।हिन्दू धर्म मे आस्था रखने वाले लोग जब भी इस तरह के नेताओ की भाषा सुनते है तो उनको बहुत कष्ट होता है।ऐसा लगता है कि उनके भावनाओ के साथ खेला जा रहा है और लोकतांत्रिक शक्तियां चुप्पी साधे है।धर्म विशेष पर अनावश्यक टिप्पड़ी करने वाले नेताओं को संज्ञान में लेकर कार्यवाही की जाए।उत्तर प्रदेश में बहुत से ऐसे नेता है जब उनकी राजनैतिक दुकाने बन्द होती है तो वो धर्म जाति पर अनावश्यक टिप्पड़ी कर लोगो के भावनाओ व आस्था से खेलते है।मांग किया की हिन्दुओ पर गलत तरीके से की गई टिप्पड़ी को संज्ञान में लेकर संगठन सरकार से मांग करता है कि स्वामी प्रसाद मौर्या पर कानूनी कार्यवाही की जाए।ताकि प्रदेश में शान्ति व्यवस्था बनी रहे।