ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
ओबरा। पीजी कालेज ओबरा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों द्वारा बुधवार को स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो प्रमोद कुमार ने स्वच्छ भारत अभियान की चर्चा करते हुए शपथ ग्रहण कराया।उन्होंने प्रत्येक छात्र छात्राओं से कहा कि समय निकालकर अपने परिवार के साथ आस पास के लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक करें।राष्ट्रीय सेवा योजना के नोडल अधिकारी डॉ विकास कुमार ने कहा कि हमारे दैनिक जीवन की स्वच्छता समाज को प्रेरित करती हैं।कार्यक्रम का संचालन कर रहे डॉ महीप कुमार ने बताया कि अस्वछता कई बीमारियों को जन्म देती है जिसमे हैजा, तपेदिक बुखार इत्यदि प्रमुख हैं।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रध्यापक डॉ महेंद्र प्रकाश, डॉ संतोष कुमार सैनी, डॉ उपेन्द्र कुमार, डॉ विभा पांडेय, डॉ विजय प्रताप यादव, डॉ वैशाली शुक्ल, डॉ सचिन कुमार, डॉ अंजलि मिश्रा एवं डॉ तुहार मुखर्जी, कार्यालय अधीक्षक प्रमोद केशरी, धर्मेंद्र, अरुण कुमार, महेश पांडेय, सैफ़ुद्दीन, सत्येंद्र, विकांक, प्रिंस, आरिफ, सिद्धांत, रोहित, राजकुमार, कविता, पूजा, अनिता, प्रियंका आदि भारी संख्या में छात्र छात्रायें मौजूद रहे।