ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
ओबरा। स्थानीय सी तापीय परियोजना में वेतन भुगतान में हो रही देरी से नाराज शिवम एनर्जीटेक प्राईवेट लिमिटेड के सैकड़ों मज़दूरों ने काम बंद कर ओबरा कोतवाली पहुंचकर प्रदर्शन किया।इस दौरान मजदूरों ने बताया कि बकाया भुगतान को लेकर सभी मजदूरों ने बीते 12 सितम्बर से काम बंद कर दिया है।एक सप्ताह का समय बीत जाने के बाद जब मजदूरों ने कंपनी के अधिकारियों से संपर्क किया तो कंपनी के अधिकारियों ने बकाया पैसे का भुगतान करने से मना कर दिया।इसे लेकर मौके पर मौजूद मजदूरों में आक्रोश गहरा गया।इस दौरान भारी संख्या में आक्रोशित मजदूरों ने ओबरा सी परियोजना के चल रहे निर्माण कार्य को पूरी तरह से ठप कर दिया।जिसके कारण ओबरा सी तापीय परियोजना का निर्माण कार्य घंटों तक बाधित रहा।वही कंपनी के शिवम एनर्जीटेक के जीएम जोगिंद्र राय ने बताया कि कंपनी का ओबरा सी परियोजना का निर्माण कार्य करा रही दुसान पावर में करोड़ों रुपए का भुगतान बकाया होने की वजह से मजदूरों के वेतन भुगतान में समस्या आ रही है।दूसरी ओर दुसान पावर के एचआर हेड दिलीप ठाकुर ने बताया कि शिवम एनर्जीटेक कंपनी के द्वारा मजदूरों के लंबित वेतन भुगतान की जानकारी मुहैया न कराये जाने के कारण ऐसी समस्या उत्पन्न हुई है।ऐसे में बुधवार को मजदूरों ने बकाये वेतन भुगतान को लेकर काम ठप कर ओबरा कोतवाली पहुंच भुगतान कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।