बभनी (चन्द्रसेन पांडेय)
बभनी। थाना क्षेत्र के चकचपकी गांव गांव में बीते जुलाई महीने में लाखों की चोरी का बभनी पुलिस ने मंगलवार को खुलासा कर दिया।आरोपी को चोरी के सामान और नकदी के साथ गिरफ्तार किया गया है।चकचपकी गांव निवासी कुशल देव पाण्डेय पुत्र शिव देव पाण्डेय के घर बीते 17 जुलाई की रात्रि में घर में घुस कर जेवरात व नगदी चोरों ने चोरी कर लिया था जिसमें पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।उक्त चोरी की घटना का सफल अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा क्षेत्राधिकारी दुद्धी व प्रभारी निरीक्षक बभनी को निर्देश दिये गये थे।उक्त निर्देश के क्रम में बभनी पुलिस ने नधिरा गांव निवासी अमित कुमार को मंगलवार की सुबह 8.30 बजे नधिरा मोड़ पर मुखबिर की सूचना पर पकड़ लिया।आरोपी के निशानदेही पर एक अदद सोने का नथिया, एक अदद चांदी का करधनी, दो अदद चांदी का पायल एवं 4100/- रूपया नगद बरामद किया गया।आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।पकड़े गए आरोपी के विरूद्ध धारा 457, 380, 411, 60 आबकारी अधिनियम 147, 148, 323, 427, 504, 506 भादवि के तहत विभिन्न धाराओ में मामला दर्ज है।थानाध्यक्ष बभनी थानाध्याक्ष सुरेश चन्द्र द्विवेदी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।गिरफ्तार करने वाली टीम मे उपनिरीक्षक मु0 मेराज खां, कास्टेबल जयप्रकाश, जितेन्द्र कुमार शामिल रहे।