विंढमगंज (वीरेंद्र कुमार)
विढमगंज। थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मुडिसेमर से होकर बहने वाली मालिया नदी पर कुछ ग्रामीणों द्वारा अबैध रूप से जोताई करके कब्जा किए जाने से ग्रामीणों सहित प्रधान प्रतिनिधि सरयू यादव में आक्रोश देखने को मिला।ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सरजू प्रसाद यादव और मुडिसेमर के ग्रामीण जनता ने आरोप लगाया कि कुछ लोग मालिया नदी के जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर रहे है।कुछ दिनों पूर्व में भी इसी तरह से करने पर हम सभी ग्रामीण के समक्ष इनको समझाया भी गया था कि नदी के जमीन पर अवैध रूप से कब्जा नहीं करना है और इस पर ग्रामीणों द्वारा प्रधान प्रतिनिधि सरजू यादव के मौजूदगी में पंचायत के रूप में एक समझौता पत्र भी लिखा गया था और उस कागज पर ग्रामीण जनता सहित कब्जा करने वालों के द्वारा सहमति भी बनाया गया था।कब्जाधारियों ने कहा था कि मालिया नदी के जमीन को अब दोबारा कोई भी ग्रामीण नहीं जोतेगा परंतु बीती रात मालिया नदी से सटे ग्राम सभा की लगभग 12 कट्ठा जमीन को उपरोक्त लोगों द्वारा हल बैल से जोत करके कब्जा कर रहे हैं।मना करने पर भी नहीं मान रहे हैं और लड़ाई झगड़ा पर उतर जाते हैं।हम सभी ग्रामीण चाहते हैं कि ग्राम सभा के जमीन पर किसी का कब्जा ना हो। इस जमीन से हम ग्रामीण जनता अपने-अपने पशुओं को चारा घास और मलिया नदी से पानी पिलाते हैं और अन्य सामाजिक कार्य जैसे की कुछ ग्रामीण के लोगों छठ का पर्व भी इस स्थान पर सभी ग्रामीण मिलकर करते हैं।कब्जा करने वाले के हल को ग्रामीणों के समक्ष ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने मुडिसेमर चौकीदार सुखाडी पासवान को सुपुर्द कर दिया गया तथा एक प्रार्थना पत्र बनाकर थाने को उक्त दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने को दिया गया।इस मौके पर मनोज कुमार, जितेंद्र कुमार, सुरेंद्र कुमार, प्रकाश, श्याम कुमार, महेंद्र प्रसाद, रमेश कुमार इत्यादि लोग मौजूद थे।