सोनभद्र (विकास द्विवेदी)
– बोले सीओ- सुरक्षा को लेकर कराएँगे एसपी को अवगत
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी नगर राहुल पाण्डेय ने शहर के कई बैकों की सुरक्षा व्यवस्था की हकीकत जानने के लिए मंगलवार को निरीक्षण करने निकल पड़े।सुरक्षा दृष्टि के चलते कैस काउंटर और ड्यूटी रजिस्टर चेक किये।हालांकि निरीक्षण के उपरांत सीओ को बैकों की सुरक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे मिली।पुलिस क्षेत्राधिकारी राहुल पाण्डेय ने बताया कि शहर के विभिन्न बैकों का निरीक्षण किया गया।जिसमें संदिग्ध व्यक्तियों की जाँच की गई।इसके अलावा सीसीटीवी, फायर एलार्म, गार्ड का निरीक्षण रजिस्टर देखा, सशस्त्र आदि देखा गया।सीओ ने बताया कि इंडियन बैंक, एसबीआई व यूनियन बैंक को छोड़कर बाकि बैकों में कहीं भी एलार्म नहीं बोला।इसको लेकर सभी बैकों को एलार्म दुरुस्त कराने का निर्देश दिया गया है।सीओ ने बताया कि निरीक्षण के उपरांत पंजाब नेशनल बैंक में गार्ड मुस्तैद नहीं मिले।गार्डो को सख्त निर्देश दिया गया कि जिनका कार्य है उनके अलावा अनाधिकृत रूप से व्यक्ति बैंक में न प्रवेश करें।इसके अलावा सभी बैंक के सुरक्षा गार्डो को सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया।कहा कि बैंक में यदि कोई संदिग्ध पाया जाए तो इसकी सूचना पुलिस को देंगे।उन्होंने जनपद पुलिस अधीक्षक 9454400304, एएसपी 9454401110 व डायल 112 पर सूचना देने के बारे में जानकारी दी।इस दौरान बैकों के बाहर खड़े वाहनों को भी चेक किया तथा सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था को सुधारने का निर्देश दिया।