UP Top News Today 01 October 2024: यूपी पुलिस लगातार एक्शन मोड में है। पुलिस ने सुल्तानपुर और फिरोजाबाद में हाफ एनकाउंटर के बाद पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। सुल्तानपुर में रेप के बाद युवती की हत्या कर लाश झाड़ी में फेंक जाने के केस में पुलिस ने तीन आरोपियों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। जवाबी कार्रवाई में तीनों के पैर में गोली लगी है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं फिरोजाबाद में एटीएम से रुपए निकालने वाले को लूटकर भागे दो बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हुई। इसमें भी दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी। उन्हें गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उधर, सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कैबिनेट की बैठक बुलाई है। बैठक शाम चार बजे से होनी है। इसमें दो निजी विश्वविद्यालयों को मान्यता मिलने के साथ कई महत्वपूर्ण फैसले हो सकते हैं। कैबिनेट प्राइवेट यूनिवर्सिटी बनाने वालों को प्रोत्साहन राशि दिए जाने के प्रस्ताव भी मुहर लगा सकती है। इसके अलावा औद्योगिक विकास विभाग के 2 प्रस्तावों को भी मंजूरी मिलने की संभावना है।
पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज:
एटीएम से रुपए निकालने वाले को लूटकर भागे दो बदमाश एनकाउंटर में घायल
यूपी के फिरोजाबाद में एनकाउंटर हुआ है। यहां एटीएम से रुपए निकालने वाले को लूटकर भागे दो बदमाशों को पैर में पुलिस की गोली लगी है। घायल होने के बाद दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से पुलिस ने दो तमंचा 315 बोर, 3 खोखा कारतूस, 3 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। बदमाशों के पास से पुलिस को लूट में इस्तेमाल एक वैगनार कार, 58 एटीएम कार्ड, 2 मोबाइल फोन और 11,000 रुपये भी मिले हैं। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सुलतानपुर में फिर एनकाउंटर, रेप के बाद हत्या के 3 आरोपी गिरफ्तार
सुलतानपुर में फिर पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हुई। रेप के बाद युवती की हत्या कर लाश झाड़ी में फेंक जाने के केस में पुलिस ने तीन आरोपियों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। जवाबी कार्रवाई में तीनों के पैर में गोली लगी है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गोसाईगंज थाना क्षेत्र के वैदहा गांव के नहर पटरी के पास झाड़ी में हाथ- पैर बांधकर फेंकी गई युवती की लाश 21 सितंबर को मिली थी। पोस्टमार्टम में उसकी मौत गला दबाने से होने की पुष्टि हुई। छानबीन के दौरान तीसरे दिन उसकी शिनाख्त हो सकी।
AI से टीचर-छात्राओं अश्लील फोटो बनाने में स्कूल के 14 छात्र शामिल, एक्शन होगा
यूपी के मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के एक स्कूल में एआई की मदद से शिक्षिका और छात्राओं की अश्लील तस्वीरें बनाने और इन्हें वायरल करने के मामले में स्कूल के ही 14 छात्र दोषी पाए गए हैं। जांच कमेटी ने सोमवार को अपनी रिपोर्ट विद्यालय प्रबंधन को सौंप दी है। दोषी पाए गए छात्रों में से चार को इस गंभीर अपराध के लिए स्कूल से निकाला जा रहा है। उन सभी को टीसी जारी किए जाएंगे जबकि उनके सहयोगियों और आपत्तिजनक सामग्री को प्रसारित करने वाले अन्य 10 छात्रों को निलंबित किया जाएगा।
नेग के 5100 रुपए न मिलने पर नर्स ने 40 मिनट तक मेज पर रखा नवजात, चली गई जान
मैनपुरी में नेग के लिए नवजात बच्चे की मौत के मामले में जांच शुरू हो गई है। करहल सीएचसी पर 5100 रुपये न मिलने पर स्टाफ नर्स ने 40 मिनट तक बच्चे को परिजनों से दूर रखा। नवजात को मेज पर रखा। इस दौरान उसकी हालत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। मामले की शिकायत हुई तो सीएमओ ने दो डिप्टी सीएमओ सहित तीन अधिकारियों की टीम बना दी है। चार दिन में रिपोर्ट मांगी गई है।
यू टर्न: UP में 40 हजार से अधिक शिक्षकों-कर्मचारियों की नियुक्तियों की नहीं होगी
उत्तर प्रदेश के 4512 सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में 40 हजार से अधिक शिक्षकों और कर्मचारियों की नियुक्तियों की जांच नहीं होगी। विरोध के बाद माध्यमिक शिक्षा विभाग ने इस मामले में यू टर्न ले लिया है। उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ के पुलिस अधीक्षक ने एक अगस्त को माध्यमिक शिक्षा निदेशक को भेजे पत्र में भर्ती के संबंध में अभिलेख उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था।