बीजपुर (रामबली मिश्रा)
बीजपुर। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर गुलाब शंकर ने मंगलवार की सायं बीजपुर स्थित कई पैथोलॉजी सेंटरों में औचक छापेमारी किया।निरीक्षण में लैब में पैथोलॉजिस्ट नहीं मिलने पर व अभिलेखों में खामियां मिलने पर बीजपुर बाजार स्थित एक पैथोलॉजी को सील कर दिया गया।साथ ही एक अन्य पैथोलॉजी पर भी ताला जड़ दिया गया।विदित हो कि बीजपुर बाजार में अवैध झोलाछाप डॉक्टर व पैथोलॉजी संचालकों की सांठ गांठ से ग्रामीण मरीजों का शोषण बड़े पैमाने पर किया जा रहा था, झोलाछाप डॉक्टर पैथोलॉजी संचालकों के पास ब्लड जांच हेतु मरीज इसी शर्त पर भेजते थे कि ज्यादा से ज्यादा मलेरिया व टाइफाइड निकाला जाए जिससे उक्त झोलाछाप डॉक्टर इन ग्रामीण मरीजों से इलाज के नाम पर एक मोटी रकम वसूल सके।इनके द्वारा ग्रामीणों के शोषण की खबर पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया की सुर्खियां बनी हुई थी, जिसका संज्ञान लेते हुए मंगलवार की सायं अपनी टीम के साथ बीजपुर बाजार पहुंचे अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोनभद्र डॉक्टर गुलाब शंकर ने उक्त कार्यवाही किया।फोन नहीं लगने के कारण एडिशनल सीएमओ का पक्ष नहीं लिया जा सका।