बभनी (चन्द्रसेन पांडेय)
बभनी। ट्रांसफार्मर बदलने में अनियमितता से क्षुब्ध ग्रामीणों ने मंगलवार को बभनी सब स्टेशन का घेराव कर विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया।ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग की लापरवाही से ट्रान्सफार्मर जहां लगाना था वहां न लगाकर संविदा कर्मियों ने पैसे लेकर दुसरे जगह लगा दिया।विकास खण्ड बभनी के बड़होर गांव में बारी बस्ती में बारह दिन पहले ट्रांसफार्मर खराब हो गया था।ग्रामीणों ने आनलाइन शिकायत दर्ज की। शिकायत दर्ज करने के बाद ट्रान्सफार्मर मंगलवार को पहुंचा। ग्रामीण हीरालाल, राम लल्लू, परमानंद, रिंकू, जगदीश, महेश, मुकुलदेवी, संगीता, मनोहर, जितेंद्र, राम अजोर, नारायण मनी, अयोध्या प्रसाद, कालिका प्रसाद, रामानंद का आरोप है कि ट्रान्सफार्मर बारी बस्ती में लगना था लेकिन विभाग की लापरवाही से ट्रान्सफार्मर कहीं और लगा दिया गया।आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार को सब स्टेशन का घेराव किया और नारेबाज़ी की।ग्रामीणों का आरोप है कि ट्रान्सफार्मर पैसा लेकर दूसरी जगह लगा दिया गया।जबकि शिकायत आनलाइन थी जिसका समाधान भी कर दिया गया।जब आनलाइन शिकायत दर्ज कर समाधान का मैसेज आया तो ग्रामीणों को पता चला कि ट्रान्सफार्मर बदल गया जबकि मौके पर ट्रान्सफार्मर बदला नहीं गया।आक्रोशित ग्रामीणों ने सब स्टेशन का घेराव किया और नारेबाजी की और ट्रान्सफार्मर लगाने की मांग की।एक घण्टे तक ग्रामीण हंगामा करते रहे।समाचार लिखे जाने तक ग्रामीण सब स्टेशन पर डटे रहे।इस बाबत उपखण्ड अधिकारी म्योरपुर बभनी राहुल कुमार ने बताया कि
प्रकरण की जानकारी किया जा रहा है, गड़बड़ी कैसे हुई इसका पता लगाया जा रहा है, जल्द ही समस्या का निस्तारण कर लिया जाएगा।